October 11, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • असम में बैन होगा बहुविवाह, हिमंत सरकार जल्द विधानसभा में लाएगी बिल
असम में बैन होगा बहुविवाह, हिमंत सरकार जल्द विधानसभा में लाएगी बिल

असम में बैन होगा बहुविवाह, हिमंत सरकार जल्द विधानसभा में लाएगी बिल

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 13, 2023, 6:19 pm IST
  • Google News

गुवाहाटी। यूनिफॉर्म सिविल को लेकर देश में चल रही गरमागरम बहस के बीच असम सरकार बहुविवाह को बैन करने जा रही है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि वो राज्य मे बहुविवाह को तत्काल प्रभाव से रोकना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो पहले से ही समान नागरिक सहिंता के समर्थन में हैं.

UCC का मामला संसद देखेगी

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आज गुवाहाटी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का मामला देश की संसद देखेगी. इसमें सभी राज्यों का भी योगदान रहेगा. यूनिफॉर्म सिविल कोड में ऐसे कई मुद्दें हैं, जिसकी लॉ कमीशन और संसदीय कमेटी समीक्षा कर रही है. सीएम सरमा ने कहा कि हमने पहले ही कह दिया है कि हम समान नागरिक संहिता के समर्थन में हैं. इसके साथ ही हम असम में बहुविवाह (एक से ज्यादा विवाह) की प्रथा पर प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं.

विधानसभा में जल्द लाएंगे बिल

हिमंत बिस्व सरमा ने आगे कहा कि आने वाले विधानसभा के सत्र में हम बहुविवाह को बैन करने वाला बिल पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर किन्ही कारणों से मानसून सत्र में हम इस बिल को नहीं ला सके तो जनवरी में चलने वाले विधानसभा सत्र में इसे लाया जाएगा. इसके साथ सीएम सरमा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मुस्लिम महिलाओं के दुख नहीं समझ ही है. कांग्रेस हमेशा से ही सिर्फ मुस्लिम पुरुषों के लिए काम करती है.

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन