• होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी में बढ़ी सियासी हलचल! कुछ देर में PM मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, इस मुद्दे पर करेंगे बात

बीजेपी में बढ़ी सियासी हलचल! कुछ देर में PM मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, इस मुद्दे पर करेंगे बात

प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद सीएम योगी पहली बार पीएम मोदी से मिलने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हो सकती है।

PM Modi-CM Yogi
  • March 9, 2025 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद यह सीएम योगी की पीएम मोदी से पहली मुलाकात है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हो सकती है।

इन मुद्दों पर होगी बात

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के दौरान तीन प्रमुख मुद्दों पर बात हो सकती है। इनमें बीजेपी की यूपी इकाई में सांगठनिक फेरबदल, जिलाध्यक्षों का चयन और कैबिनेट विस्तार शामिल है। इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच महाकुंभ को लेकर भी बातचीत हो सकती है।

जेपी नड्डा से भी मिले थे

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच सांगठनिक बदलाव और महाकुंभ समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी। नड्डा से मुलाकात के बाद अब सीएम योगी, प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें-

चिता की राख से होली खेलने के लिए वाराणसी तैयार, ड्रोन से रखी जाएगी बदमाशों पर नजर