September 19, 2024
  • होम
  • पुलिस झूठी! एक नहीं कई गुनाहगार- कोलकाता रेप केस पर लोगों ने ममता को झाड़ दिया

पुलिस झूठी! एक नहीं कई गुनाहगार- कोलकाता रेप केस पर लोगों ने ममता को झाड़ दिया

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 14, 2024, 11:00 pm IST

कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल का राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस बीच मामले हर रोज नया खुलासा हो रहा है. 14 अगस्त यानी बुधवार को नऑल इंडिया गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर बड़ा सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ये रेप नहीं, बल्कि गैंगरेप हो सकता है. इस खुलासे के बाद अब लोग भड़क गए हैं. वे राज्य की ममता बनर्जी सरकार की पुलिस पर केस की लीपापोती करने का आरोप लगा रहे हैं.

इस मामले को लेकर आईटीवी नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

क्या कोलकाता रेप-मर्डर केस में सीबीआई जाँच से जल्द इंसाफ़ की उम्मीद बढ़ी है?

हाँ- 85%
नहीं- 15%
कह नहीं सकते- 0.00%

क्या बंगाल पुलिस ने कोलकाता रेप केस की जाँच में लापरवाही बरती है?

हाँ- 75%
नहीं- 18%
कह नहीं सकते- 7%

क्या ममता बनर्जी के इशारे पर कुछ गुनहगारों को बचाने की कोशिश की गई?

हाँ- 57%
नहीं- 22%
कह नहीं सकते- 21%

क्या निर्भया कांड के बाद बने कठोर क़ानून से महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध घटे हैं?

हाँ- 25%
नहीं- 71%
कह नहीं सकते- 4%

निष्कर्ष-

इस सर्वे के नतीजे से साफ हो गया है कि लोगों के अंदर इस मामले को लेकर गुस्सा हैं. लोगों का मानना है कि इस मामले में पुलिस की ओर से लापरवाही बरती गई है. इसके साथ ही कुछ गुनाहगारों को बचाने की भी कोशिश हुई है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन