Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुलिस उसे लेकर घर आई और… ज्योति मल्होत्रा के पाक कनेक्शन पर पिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी बेटी ने कुछ गलत नहीं किया

पुलिस उसे लेकर घर आई और… ज्योति मल्होत्रा के पाक कनेक्शन पर पिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी बेटी ने कुछ गलत नहीं किया

हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. 33 वर्षीय ज्योति जो अपने यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' के लिए जानी जाती हैं. पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारी साझा की. इस मामले में अब ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बेटी का बचाव किया है.

jyoti malhotra pakistan connection
inkhbar News
  • May 19, 2025 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. 33 वर्षीय ज्योति जो अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के लिए जानी जाती हैं. पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारी साझा की. इस मामले में अब ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बेटी का बचाव किया है.

पुलिस का दावा पाकिस्तानी एजेंटों से संपर्क

हरियाणा पुलिस की एंटी-जासूसी विंग ने 17 मई 2025 को ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान की यात्रा के दौरान वहां के हाई कमीशन के अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से नजदीकी रिश्ते बनाए. इसके बाद वह व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों से संपर्क में रही. पुलिस के मुताबिक ज्योति ने भारत-पाक सीमा के पास राजस्थान और पंजाब के संवेदनशील इलाकों से वीडियो बनाए, जिनमें बीएसएफ पोस्ट और फेंसिंग की जानकारी थी.

ज्योति पर भारतीय सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं साझा करने का भी आरोप है. जांच में खुलासा हुआ कि वह अप्रैल 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले से पहले पाकिस्तान गई थी.

“पाकिस्तान में दोस्त हैं तो क्या बात नहीं कर सकती?”

ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा जो बिजली निगम से रिटायर्ड हैं. जिसने अपनी बेटी पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा ज्योति ने मुझे बताया कि पापा, कोई दिक्कत नहीं है. कल-परसों तक छोड़ देंगे. हरीश ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा पुलिस उसे लेकर घर आई और पूरे परिवार के मोबाइल, लैपटॉप, बैंक स्टेटमेंट और पासपोर्ट जब्त कर लिए. अगर ज्योति के पाकिस्तान में दोस्त हैं तो क्या वह उनसे बात नहीं कर सकती?”

हरीश ने यह भी बताया कि ज्योति ने पाकिस्तान जाने से पहले सभी जरूरी अनुमतियां ली थीं. सब कुछ कानूनी प्रक्रिया के तहत हुआ. दो लोगों को गवाह भी बनाया गया था. उन्होंने जोर देकर कहा.

ज्योति की कहानी- रिसेप्शनिस्ट से यूट्यूबर तक

ज्योति मल्होत्रा की जिंदगी की कहानी भी इस मामले में चर्चा का विषय बनी है. हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली ज्योति ने 14 साल पहले रिसेप्शनिस्ट के तौर पर करियर शुरू किया था. बाद में उन्होंने एक निजी स्कूल में पढ़ाया और फिर यूट्यूब पर ट्रैवल व्लॉगिंग की राह चुनी. उनके चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं.

पुलिस का दावा है कि लग्जरी लाइफ जीने की चाह ने ज्योति को गलत रास्ते पर धकेल दिया. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी अधिकारी दानिश ने ज्योति को हनी ट्रैप में फंसाया, जिसके बाद वह जासूसी में लिप्त हो गई.

ज्योति को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस उनके लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का फोरेंसिक विश्लेषण कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने कौन सी जानकारी साझा की. ज्योति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढे़ं- 5 मिनट तक गरजीं AK-47, जब पटना के अस्पताल में गूंजी AK-47… कौन थे मंत्री बृजबिहारी, जिन्हें श्रीप्रकाश-मुन्ना ने मार डाला?