ईटानगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में रैली हैं. यहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. पहली रैली उनकी अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में है. कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश पहुंच गए हैं. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के पारुम पारे जिले के होलोंगी में गारफील्ड एयरपोर्ट की आधारशिला रखी. इसके बाद उन्होंने सेला में सुरंग को लॉन्च किया. इस सुरंग से भारत-चीन सीमा पर बसे शहर तवांग तक पहुंचने का समय 1 घंटा कम हो जाएगा. वहीं एयरपोर्ट से न सिर्फ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि आर्थिक विकास भी होगा. रणनीतिक तौर पर भी यह एयरपोर्ट बेहद अहम है.
अरुणाचल में रैली के बाद पीएम मोदी 12.30 बजे असम के गुवाहाटी शहर पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी ब्रह्मपुत्र नदी पर बने 6 लेन पुल की आधारशिला रखेंगे और गुवाहाटी से 22 किलोमीटर दूर स्थित चांगसारी में एम्स की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएम नुमालीगढ़ रिफाइनरी का जैव-डीजल संयंत्र और बरौनी-गुवाहाटी गैस पाइपलाइन की भी आधारशिला रखेंगे. ऊर्जा से जुड़े दोनों प्रोजेक्ट्स राज्य के विकास के लिए बेहद अहम हैं.
यहां पढ़ें PM Narendra Modi Itanagar Rally Live Updates:
Highlights
PM Narendra Modi Itanagar Rally: अरुणाचल प्रदेश के लिए फंड
पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के लिए 44,000 करोड़ का फंड जारी किया है. यह पिछली सरकारों द्वारा दिए गए फंड से दोगुना है. हमारी सरकार विकास की पंचधारा: बच्चों की पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है.'
PM Modi lays foundation stone and inaugurates development projects at Itanagar, Arunachal Pradesh https://t.co/aQrdiP3FDu
— BJP (@BJP4India) February 9, 2019
PM Narendra Modi Itanagar Rally: गांव जुड़े सड़कों से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि पिछले 2 सालों में करीब 1000 गांव सड़कों से जुड़े हैं. ट्रांस अरुणाचल हाइवे का काम भी प्रगति पर है. नॉर्थ ईस्ट की सभी राजधानियों को जोड़ने के प्रयास में, ईटानगर को रेलवे से भी जोड़ा गया है. पूर्वोत्तर भारत के सभा राज्यों की राजधानी को एक साथ जोड़ने में अब अरुणाचल की राजधानी ईटानगर का भी नाम शामिल है.
In the last two years, around 1000 villages have been connected through roads. The work of Trans Arunachal highway is also under progress.
— BJP (@BJP4India) February 9, 2019
In an effort to connect all the capitals of North East states, Itanagar has also been connected with the Railways: PM Modi #NorthEastForModi pic.twitter.com/nXlEfrE3QO
PM Narendra Modi Itanagar Rally: आरुणाचल प्रदेश के विकास का दिया ब्योरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'केंद्र सरकार देश के हर क्षेत्र की संस्कृति, भाषा, खान-पान, रहन-सहन को संरक्षित करने, उनका और विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है. यही कारण है कि हमारी सरकार ने अरुणाचल की संस्कृति को ताकत देने के लिए यहां के अपने 24 घंटे के टीवी चैनल अरुण प्रभा को लॉन्च किया गया है.'
PM Narendra Modi Itanagar Rally: सौभाग्य योजना से जुड़ा अरुणाचल
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं अरुणाचल प्रदेश को सौभाग्य योजना के तहत करीब हर परिवार तक बिजली पहुंचाने के लिए बहुत बधाई देता हूं. आज अरुणाचल ने जो हासिल किया है वो बहुत ही जल्द पूरे देश में होने वाला है. सौभाग्य योजना के तहत देश में करीब 2.5 करोड़ परिवारों के घरों से अंधेरे को दूर किया जा चुका है.'
PM Narendra Modi Itanagar Rally: जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा...
'विकास की इसी कड़ी में आज अरुणाचल में एक साथ दो एयरपोर्ट का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है. अरुणाचल प्रदेश के लिए तो ये और भी अहम अवसर है, क्योंकि आpeदी के इतने वर्षों तक यहां एक भी ऐसा एयरपोर्ट नहीं था जहां नियमित रूप से बड़े यात्री जहाज़ उतर पाएं. तेजू एयरपोर्ट 50 साल पहले बना लेकिन कोई सरकार इसे देश के बाकी राज्यों से नहीं जोड़ पाई. हमने 125 करोड़ रुपये खर्च करके इसका विस्तार किया.'
Tezu airport was built over 50 years but no govt envisioned to connect people of this state with other parts of the country. We expanded the airport by spending around Rs 125 crore : PM @narendramodi #NorthEastForModi pic.twitter.com/PGUQ6hICmL
— BJP (@BJP4India) February 9, 2019
PM Narendra Modi Itanagar Rally: ईटानगर में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज अरुणाचल प्रदेश में 4 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने का अवसर मिला. जो भी विकास इस राज्य में हो रहे हैं उनसे कनेक्टिविटी तो सुधरेगी ही राज्य के पावर सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी. स्वास्थ्य सेवाओं की सेहत बेहतर होगी और अरुणाचल की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा.'
PM Narendra Modi Itanagar Rally: पीएम मोदी ने किया ईटानगर में जनसभा को संबोधित
प्रधानमंत्री ने ईटानगर में कहा, 'पहले सरकारों ने इस राज्य के विकास को सालों तक नजरअदांज किया है लेकिन अब हम इसे बदलने आए हैं. सबका विकास के इस मंत्र पर चलते हुए, बीते साढ़े 4 वर्षों में अरुणाचल और उत्तर पूर्व के विकास के लिए ना तो फंड की कमी आने दी गई और ना ही इच्छाशक्ति की.'
Previous govts neglected this state for decades but we are here to change this. New India can only be built if North East can be developed well : PM @narendramodi in Arunachal Pradesh. #NorthEastForModi
— BJP (@BJP4India) February 9, 2019
PM Narendra Modi Itanagar Rally: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे अरुणाचल प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में रैली के लिए पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने पारुम पारे जिले के होलोंगी में गारफील्ड एयरपोर्ट की आधारशिला रखी और उन्होंने सेला में सुरंग को लॉन्च किया. उन्होंने 4000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी. इसके बाद वो ईटानगर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
Today I got the opportunity to inaugurate or lay foundation of projects worth Rs 4,000 crore. Additional projects worth Rs 13,000 crore is in progress in the state : PM @narendramodi #NorthEastForModi pic.twitter.com/thx0FsgK7M
— BJP (@BJP4India) February 9, 2019