मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा (NMIC) के एक भवन का उद्धाटन किया. मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में संग्रहालय सहालकार समिति के मार्गदर्शन में नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा का निमार्ण किया गया है. एनएमआईसी के निमार्ण में 142 करोड़ की लागत लगी है. इसका निमार्ण कार्य पिछले चार साल से चल रहा था. नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उदघाटन के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि नेशनल फिल्म म्यूजियम में मनोरंजन जगत के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी. इससे हमारी युवा पीढ़ी को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. मोदी ने आगे कहा कि बीते दो दशक से फिल्म संग्रहालय के लिए चर्चा चल रही थी, आज इसके लोकार्पण के साथ हमारे सिनेमा के सुनहरे अतीत को एक जगह सहेजने का सपना पूरा हुआ है.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि वास्तव में फिल्म और समाज – दोनों एक दूसरे के रिफ्लेक्शन्स होते हैं. समाज में क्या हो रहा है वो फिल्मों में देखने को मिलता है और जो फिल्मों में हो रहा है, वो समाज में भी आपको दिखता है. फिल्मों के जरिए भारत के विकास की बात करते हुए पीएम ने कहा कि हमने भारत की गरीबी पर तो बहुत फिल्में देखी है, भारत की बेबसी पर भी फिल्में देखी हैं। मेरा मानना है कि ये एक बदलते समाज की निशानी है कि अब प्रॉब्लम्स के साथ-साथ सॉल्यूशंस पर भी फिल्में देखने को मिलती हैं। साफ है, आज समाज के साथ फिल्मों में भी ये बदलाव दिख रहा है
साथ ही पीएम ने यह भी कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म निर्माण से जुड़ी मंजूरी के लिए एक सिंगल विंडो क्लियरेंस की नयी व्यवस्था शुरू करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि सिनेमा के कारण पर्यटन क्षेत्र का विकास हुआ है. पीएम ने बोला कि देश में कई सारे पर्यटन स्थल फिल्मों की वजह से जाने जाते हैं, पर्यटन को बढ़ाने में बहुत बड़ा रोल फिल्म इंडस्ट्री निभा सकती है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply