तिरुपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान आंध्र प्रदेश के गुंटूर में पहली जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु में के तिरुपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री वीर शहीद कुमारन को याद करते हुए कहा तिरुपुर शहीदों की धरती है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने चेन्नई मेट्रो के दस किलोमीटर विस्तार का उद्घाटन करने के साथ अन्य दूसरी विकास परियोजनाओं को भी शुरू किया.
रैली के दौरान पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग दशकों से देश में शासन कर रहे थे उन्होंने सेना के बारे में कभी नहीं सोचा. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि उनके लिए डिफेंस सेक्टर एक डील की तरह था और वे डील जरिए अपने संगे-संबधियों को मजबूत करने में जुटे हुए थे. इस दौरान प्रधानमंत्री विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी दलों का केवल एक ही एजेंडा है वह है ‘मोदी’ उनके पास विकास के लिए कोई लक्ष्य नहीं है. रैली में विपक्ष पर हमलावर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह भी कहना था कि एनडीए सरकार के अच्छे कामों से कई लोग नाराज हैं और उनकी नाराजगी हताशा में बदल चुकी है. अब वे मोदी को गाली दे रहे हैं.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि नमो अगेन संदेश वाली टी-शर्ट और हूडीज यहीं तिरूपुर में बन रही हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम बजट का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री श्रमयोगी जन धन योजना की घोषणा का जिक्र भी किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे फैक्ट्रियों, मिलों और छोटे-छोटे उद्योगों में काम करने वाले कामगारों का भविष्य सुरक्षित होगा. प्रधानमंत्री की तिरुपुर रैली को लेकर तमिलनाडु के प्रमुख राजनीतिक पार्टियां द्रुमुक और अनाद्रमुक दोनों विरोध कर रहे हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply