बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.लोक सभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान हो चुका है, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार को इंटरव्यू दिया, ये इंटरव्यू नॉन-पॉलिटिकल था. इस इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से कई सारे सवाल पूछे, जैसे क्या आपने सोचा था कि प्रधानमंत्री बनेंगे, कब हो रहे हैं रिटायर, बैंक में कितना है बैलेंस आदि. तो वहीं पीएम मोदी ने भी अक्षय कुमार की चुटकी लेते हुए कहा कि मैं सोशल मीडिया जरुर देखता हूं और इससे बाहर क्या चल रहा होता है, मुझे पता चलता है, आगे पीए मोदी ने अक्षय कुमार को कहा कि मैं आपका और ट्विंकल खन्ना का ट्विटर देखता हूं, जिस तरह वो मुझपर गुस्सा निकालती हैं तो मैं समझता हूं कि आपके परिवार में शांति रहती होगी. इस पर ट्विंकल ने ट्वीट कहा कि मैं इस बात को पॉजिटिव तरीके से लूंगी, क्योंकि ना सिर्फ पीएम मोदी को मेरी मौजूदगी का एहसास है बल्कि वो मेरे काम को सच में पढ़ते हैं.
मैं सोशल मिडिया जरूर देखता हूं इससे मुझे बाहर क्या चल रहा है इसकी जानकारी मिलती है।
मैं आपका भी और टविंकल खन्ना जी का भी ट्विटर देखता हूं और जिस तरह वो मुझ पर गुस्सा निकालती हैं तो मैं समझता हूं की इससे आपके परिवार में बहुत शांति रहती होगी:पीएम #ModiWithAkshay #BharatKaGarvModi pic.twitter.com/75PAPEXFfK
— BJP (@BJP4India) April 24, 2019
I have a rather positive way of looking at this-Not only is the Prime Minister aware that I exist but he actually reads my work 🙂 🙏 https://t.co/Pkk4tKEVHm
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 24, 2019
इस इंटरव्यू में पीए मोदी ने अक्षय कुमार से और भी मुद्दो पर बात की, पीएम मोदी ने अक्षय कुमार से उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के नानू के बारे में भी बात की. ट्विंकल खन्ना के नानू के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके नानू चुनू भाई से मैं बहुत पहले मिला था इस बारे में ट्विंकल को पता नहीं होगा. ट्विंकल के नानू से पीएम मोदी उस वक्त मिले थे जब गुजरात में अकाल पड़ा हुआ था.
#WATCH PM Narendra Modi speaks on Akshay Kumar & Twinkle Khanna pic.twitter.com/r0Y2fCjaK0
— ANI (@ANI) April 24, 2019
पीएम मोदी ने बताया कि ट्विंकल के नानू से मिलने का किस्सा भी बड़ा मजेदार है. बहुत बड़ा अकाल गुजरात में पड़ा हुआ था उस वक्त, कुछ ना कुछ समाजिक काम हमलोग एक साथ मिलकर किया करते थे. छाछ पिलाने का एक केंद्र हमलोग मिलकर चलाया करते थे, इसको बम मूलछूरा नजर जिले में जोरो शोरो से करते थे.
उनसे मेरी मुलाकात मुंबई के एक व्यपारी ने करवाई थी, कुछ डोनेशन भी उन्होने दिया था. क्योंकि गरीब व्यक्ति को हम छाछ पिलाया करते थे.ट्विंकल के नाना चीनू भाई से इसी मौके पर मेरी मुलाकात हुई थी. इसके अलवा पीएम मोदी ने अक्षय कुमार से और भी कई मजेदार किस्से शेयर किए.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply