Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी ने राहुल गांधी की लगाई वाट, अर्बन नक्सल का हुआ पर्दाफाश, सभा में कर दी बोलती बंद

PM मोदी ने राहुल गांधी की लगाई वाट, अर्बन नक्सल का हुआ पर्दाफाश, सभा में कर दी बोलती बंद

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हाल ही में हिंदू शक्ति दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने चंदौसी (संभल) की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में याचिका दायर कर एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय राज्य को लेकर दिए गए अपने बयान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

Advertisement
PM Modi worshiped Rahul Gandhi, urban Naxal exposed, stopped speaking in the meeting
  • February 4, 2025 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हाल ही में हिंदू शक्ति दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने चंदौसी (संभल) की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में याचिका दायर कर एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय राज्य को लेकर दिए गए अपने बयान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

उद्घाटन के दौरान दिया था

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला राहुल गांधी के उस बयान से जुड़ा है, जो उन्होंने 15 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान दिया था. अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा था, ‘हम न केवल बीजेपी, आरएसएस बल्कि ‘भारतीय राज्य’ से भी लड़ रहे हैं।

वहीं अब पीएम मोदी ने राहुल गांधी के यह बात का आज यानी कि 4 फरवरी को बजट सेशन में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा खुलेआम बोल रहे देश का दुर्भाग्य है कि आजकल कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा खुलेआम बोल रहे हैं।

अधिकारों से वंचित रखा गया

अर्बन नक्सल जिन बातों को बोलते हैं, इंडियन स्टेट के सामने मोर्चा लेना। ये अर्बन नक्सल की भाषा बोलने वाले इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई की घोषणा करने वाले न इंडियन स्टेट को समझ सकते हैं न देश की एकता को। 7 दशक तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को संविधान के अधिकारों से वंचित रखा गया। ये अन्याय है। हमने आर्टिकल 370 की दीवार गिरा दी। उन राज्यों को देशवासियों जैसे अधिकार दे हैं।

 

ये भी पढ़ें: ओवैसी का खौला खून, लोगों को कर रहे हैं गुमराह, आदिवासियों की जमीन किया जा रहा कब्जा

Tags

PM modi

Advertisement