September 9, 2024
  • होम
  • PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से की पूजा-अर्चना

PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से की पूजा-अर्चना

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 18, 2024, 10:05 pm IST

वाराणसी/लखनऊ: लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद मंगलवार (18 जून) को प्रधानमंत्री मोदी पहली बार यूपी के वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की. इसके साथ ही उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. बता दें कि यह प्रधानमंत्री मोदी का 51वां वाराणसी दौरा है.

काशी में क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में कहा कि काशी के लोगों ने लगातार तीसरी बार सिर्फ सांसद ही नहीं पीएम को भी चुना है. इस चुनाव में जनता ने जो जनादेश दिया है वह बहुत अभूतपूर्व है. लोकतांत्रिक देशों में ऐसा बहुत कम बार देखा जाता है जब कोई सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करती है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि काशी के लोगों ने लगातार तीसरी बार मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है. अब तो जैसे मां गंगा ने भी मुझे गोद ले लिया है. अब मैं यहीं का हो गया हूं.

तीसरी बार बने हैं काशी से सांसद

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा सदस्य चुने गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय को करीब डेढ़ लाख वोटों से मात दी. इससे पहले 2019 में उन्होंने साढ़े चार लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट से AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को 3 लाख 71 हजार वोट से हराया था.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी की समर्थकों से अपील, सोशल मीडिया से हटा सकते हैं ‘मोदी का परिवार’

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन