नई दिल्ली। पीएम मोदी 4 दिवसीय राजकीय दौरे के लिए अमेरिका रवाना हो चुके है. इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका प्रवास करेंगे.
इस बार पीएम मोदी का अमेरिका दौरा बहुत खास होने वाला है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर पीएम मोदी अमेरिका में रहेंगे. ऐसे में इस बार का योग दिवस कई मायनों में बहुत खास होने वाला है. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी योग दिवस के दिन न्यूयॉर्क पहुंचेंगे. यहां पर एंड्रयूज एयर फोर्स बेस पर भारतीय अमेरिकियों का एक समूह मोदी का स्वागत करेगा. इसके बाद वो यूएन में अंतरष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.
बता दें कि योग भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है. साल 2014 से प्रत्येक वर्ष विश्व अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है. योग दुनिया भर में इतना पॉपुलर हो गया है कि तममा देशों के बीच ये भारत का प्रतिनिधित्व करता है.
गौरतलब है कि हर साल योग दिवस के मौके पर एक अलग थीम तैयार की जाती है. साल 2023 में योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर ‘वन वर्ल्ड, वन हेल्थ’ रखी गई है. इस थीम को आयुष मंत्रालय की तरफ से रखा गया है.