GMIS Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट (जीएमआईएस) 2023 के तीसरे संस्करण के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने 23,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैरीटाइम टूरिज्म को बढ़ाने के लिए हमने विश्व की सबसे बड़े रिवर क्रूज सर्विस की शुरुआत भी की है. भारत अपने अलग अलग बंदरगाहों पर इससे जुड़े कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है।
पीएम मोदी आगे कहा कि इतिहास साक्षी है कि जब भी भारत की मैरीटाइम क्षमता मजबूत रही है, देश और दुनिया को इससे बहुत लाभ हुआ है. इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों से हम इस सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं. पोर्ट कनेक्टिविटी को सशक्त करने के लिए हमने हजारों किलोमीटर की नई सड़कें बनाई हैं. सागरमाला परियोजना से भी हमारे तटीय क्षेत्र का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है. ये सारे प्रयास इज ऑफ लिविंग और रोज़गार सृजन को कई गुना बढ़ा रहे हैं।
आज का भारत अगले 25 वर्षों में विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है और हम हर सेक्टर में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं. हमने समुद्री अवसंरचना के पूरे इकोसिस्टम को सशक्त करने के लिए लगातार काम किया है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन