Advertisement · Scroll to continue
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी ने IMD के 150वें स्थापना दिवस पर लॉन्च किया ‘मिशन मौसम’, बताया इसका उद्देश्य

पीएम मोदी ने IMD के 150वें स्थापना दिवस पर लॉन्च किया ‘मिशन मौसम’, बताया इसका उद्देश्य

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ''आज हम भारतीय मौसम विभाग की 150वीं वर्षगांठ के इस ऐतिहासिक अवसर पर एक नई दिशा की शुरुआत कर रहे हैं. यह सिर्फ आईएमडी की यात्रा नहीं है, बल्कि यह आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी की यात्रा का प्रतीक भी है. "

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
  • January 14, 2025 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के 150वें स्थापना दिवस के मौके पर देश को हर मौसम और जलवायु का सामना करने के लिए ‘स्मार्ट राष्ट्र’ बनाने के उद्देश्य से ‘मिशन मौसम’ की शुरुआत की. राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में भाग लेते हुए, प्रधानमंत्री ने आईएमडी के 150वें स्थापना दिवस पर मौसम संबंधी जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए एक स्मारक सिक्का और आईएमडी विजन-2047 दस्तावेज़ भी जारी किया.

IMD को लेकर क्या बोले PM मोदी?

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ”आज हम भारतीय मौसम विभाग की 150वीं वर्षगांठ के इस ऐतिहासिक अवसर पर एक नई दिशा की शुरुआत कर रहे हैं. यह सिर्फ आईएमडी की यात्रा नहीं है, बल्कि यह आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी की यात्रा का प्रतीक भी है. ” उन्होंने कहा कि आईएमडी ने न केवल करोड़ों भारतीयों की सेवा की है बल्कि भारत की वैज्ञानिक जर्नी में भी महत्वपूर्ण रोल निभाई है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में आईएमडी के बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है, जिससे भारत मौसम विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी बन गया है.

Advertisement · Scroll to continue

जानें मिशन मौसम का उद्देश्य

पीएम मोदी ने ‘मिशन मौसम’ के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह मिशन भारत की जलवायु संबंधी भविष्य की चुनौतियों के लिए समाधान तैयार करेगा. इसका उद्देश्य अत्याधुनिक मौसम निगरानी टेक्नोलॉजी और सिस्टम को विकसित करना है जो उच्च-रिज़ॉल्यूशन वायुमंडलीय अवलोकनों, अगली पीढ़ी के रडार और उपग्रहों के माध्यम से मौसम संबंधी प्रक्रियाओं को समझने में मदद करेंगे. इसके अतिरिक्त, मिशन वायु गुणवत्ता डेटा के संग्रह पर भी ध्यान केंद्रित करेगा, जो भविष्य के जलवायु प्रबंधन और हस्तक्षेप रणनीतियों को तैयार करने में सहायक होगा।

Also read…

महाकुंभ में Apple के CEO की पत्नी लॉरेन पॉवेल नहीं कर पाईं स्नान, वजह जान चौंक जाएंगे

Tags

PM modi