Advertisement · Scroll to continue
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में Z मोड़ टनल का किया उद्घाटन, श्रीनगर से सोनमर्ग-लद्दाख किसी भी मौसम में जा सकेंगे

PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में Z मोड़ टनल का किया उद्घाटन, श्रीनगर से सोनमर्ग-लद्दाख किसी भी मौसम में जा सकेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में Z मोड़ टनल का उद्घाटन किया. करीब 6.5 किलोमीटर लंबी इस सुरंग का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह सुरंग समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. अब श्रीनगर से सोनमर्ग-लद्दाख किसी भी मौसम में जा सकेंगे.

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
PM Modi Inaugurated Z Morh Tunnel
  • January 13, 2025 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

श्री नगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिला पहुंचे, जहां उन्होंने Z मोड़ टनल का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान PM मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और एलजी मनोज सिन्हा मौजूद रहे. बता दें यह परियोजना क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सुरंग की कितनी लागत

करीब 6.5 किलोमीटर लंबी इस सुरंग का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह सुरंग समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और श्रीनगर से सोनमर्ग तक के मार्ग को हर मौसम में खुला रखने में मदद करेगी। इस परियोजना में मुख्य सुरंग के साथ एक निकास सुरंग और अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं। Z-मोड़ सुरंग का उद्देश्य श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना है, जो लद्दाख क्षेत्र तक सुरक्षित और सुगम पहुंच सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही सोनमर्ग को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में भी यह अहम भूमिका निभाएगी।

Advertisement · Scroll to continue

Z-मोड़ सुरंग की खासियत

Z-मोड़ सुरंग में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है, जिससे यातायात को नियंत्रित करना आसान होगा। सुरंग में एक डेडिकेटेड एस्केप टनल भी बनाई गई है, जिससे ट्रैफिक संचालन सुगम होगा। इसके निर्माण में निकाले गए मलबे का उपयोग सड़क किनारे की सुविधाओं और क्षेत्रीय विकास में किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। मुख्य मार्गों पर विशेष नाके लगाए गए और वाहनों की गहन जांच की गई।

ये भी पढ़ें: POK को वापस लाने के लिए महाकुंभ में महाहवन, लगातार एक महीने चलेगी महापूजा

‘मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय…’ महाकुंभ के शुभारंभ पर PM मोदी का खास संदेश