Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मां के जाने के बाद कितने अकेले हो गए पीएम मोदी, अब किसी को नहीं करते फोन!

मां के जाने के बाद कितने अकेले हो गए पीएम मोदी, अब किसी को नहीं करते फोन!

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी मां को फोन करते थे। उन्होंने कहा कि मां के जाने के बाद उन्हें फिर ऐसी फीलिंग कभी नहीं आई की किसी को फोन भी करना चाहिए।

Advertisement
PM Modi with mother
  • January 10, 2025 11:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट आ गया है। प्रधानमंत्री ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया है। 2 घंटे से ज्यादा वक्त के इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने खुलकर अपनी बात रखी है। उनके जीवन से जुड़े हुए अनेक ऐसे पहलू आज सामने आए, जिसके बारे में कोई नहीं जानता था। PM ने इस दौरान यह भी बताया कि जब वो खुश होते थे किसे फोन करते थे।

याद आती है मां

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी मां को फोन करते थे। उन्होंने कहा कि मां के जाने के बाद उन्हें फिर ऐसी फीलिंग कभी नहीं आई कि किसी को फोन भी करना चाहिए। दरअसल निखिल ने उनसे पूछा था कि अपने जीवन के सबसे खुशी वाले लम्हे में वो किसको फोन करते हैं या करना चाहेंगे। इसका जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि वो अपनी मां को ही करना पसंद करेंगे। उनके जाने के बाद अब ऐसा कुछ नहीं बचा।

फोन कॉल की अहमियत

पीएम ने इस मौके पर उस वाक़ये को याद किया जब वो जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने जा रहे थे। पूरे देश में चिंता का माहौल था। पंजाब के फगवाड़ा में उन लोगों पर हमला हुआ, इसमें 5 से 6 लोग घायल भी हुए। हमने अपनी यात्रा जारी रखी और तिरंगा लहरा कर आए। आने के बाद मैंने सबसे पहले अपनी मां को फोन लगाया। सोचा कि मां परेशान हो रही होगी। आज जब मां नहीं है तो उस फोन कॉल की अहमियत पता चलती है।

यह भी पढ़ें-

मोदी के जीवन में आया सबसे मुश्किल, टूटकर बिखरे प्रधानमंत्री ने लिया बड़ा संकल्प


Advertisement