नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़त की गई। बात करें भोपाल की तो पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार कर गई है। जबकि राजस्थान में पेट्रोल 103 रुपए प्रति लीटर के करीब है जो अब तक का सबसे महंगा है।
पिछले 10 दिनों में कुल सात दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रिटेल फ्यूल के दाम बढ़ाए हैं। इन सात दिनों में ही पेट्रोल 1.68 रुपये और डीजल 1.88 रुपये महंगा हुआ है।
यहां आसमान छू रहे हैं दाम
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद इस महीने लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में पेट्रोल 92.05 रुपये और डीजल 82.61 रुपये प्रति लीटर है। जबकि मुंबई में पेट्रोल 98.36 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 93.84 रुपये और डीजल 87.49 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। सबसे ज्यादा बुरा हाल मध्यप्रदेश का है जहां। भोपाल, इंदौर और रीवा में ये आंकड़ा 100 के पार कर चुका है।
जानें अपने शहर के दाम
आप घर बैठे भी तेल के दाम जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह अलग-अलग शहरों में कीमत जानने के लिए आपको अपने शहर के कोड की जरूरत पड़ेगी। जो कि इंडियन ऑयल की वेबसाइट ओर उपलब्ध है।