Friday, June 9, 2023

patiala violence live: हिंसा का सामने आया CCTV फुटेज, शक के दायरे में पुलिस

पंजाब। पटियाला हिंसा पर बड़ा खुलासा हुआ है. पंजाब के पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान हुई हिंसा में आज शनिवार को बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंसा के वक्त का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें कहा जा रहा है कि पुलिस मौके पर वहां पर मौजूद थी, मगर किसी भी तरह का एकशन पुलिस ने नहीं लिया है.

अभी कैसी है स्थिति

पंजाब के पटियाला में शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों के बीच हुई हिंसा के बाद से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. हिंसा के दौरान काली मंदिर पर हुए हमले के विरोध में आज (30 अप्रैल) शिवसेना हिंदुस्तान नाम के एक हिंदू संगठन ने पटियाला में बंद का ऐलान किया है. संगठन के अध्यक्ष पवन गुप्ता का कहना है कि इस मार्च का काली मंदिर से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन फिर भी खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर पर हमला कर बेअदबी की है. गुप्ता आज खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे.

वहीं सीएम भगवंत मान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आला अधिकारियों पर गाज गिराई है. सीएम ने पटियाला आईजी समेत कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.  साथ ही इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गई है.

Latest news