September 11, 2024
  • होम
  • हलाला की औलाद हो तुम लोग…. पाकिस्तान की तारीफ और भारत की बुराई, ड्राइवर ने दिखाई दोनों को औकात, फिर मचा बवाल

हलाला की औलाद हो तुम लोग…. पाकिस्तान की तारीफ और भारत की बुराई, ड्राइवर ने दिखाई दोनों को औकात, फिर मचा बवाल

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : August 12, 2024, 11:00 am IST

नई दिल्ली: दिल्ली में हमें कैब ड्राइवरों से जुड़े कई मामले सुनने को मिल ही जाते हैं. वहीं इस बार भी इसी तरह का मामला सामने आया है, जहां एक उबर कैब में एक लड़की अपने प्रेमी के साथ जा रही थी. लड़की का प्रेमी पाकिस्तानी था. जब दोनों एक दूसरे से बाते कर रहे थे, तो भारत की बुराई कर रहे थे. ये सब सुनकर उबर ड्राइवर दोनों को नीचे उतार दिया.

 

वीडियो वायरल हुआ

 

बता दें कि इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की अपने प्रेमी के साथ पाकिस्तान का तारीफ कर रही है. उसका प्रेमी भी कह रहा था कि पाकिस्तान में कितनी खूबियां हैं. साथ ही साथ वह भारत की बुराई भी कर रहा था. हालांकि लड़की इसका विरोध करने की बजाए उसका साथ दे रही थी. वहीं जब ड्राइवर ने यह बात सुनी, तो बीच सड़क पर दोनों को उतार दिया और पूरी यात्रा के पैसे भी मांगा.

 

 

गाड़ी से उतार दिया

 

बता दें कि यह घटना शुक्रवार देर रात 11 अगस्त की है. वीडियो में ड्राइवर को बोलते हुए सुना जा सकता है कि हां, तुम पाकिस्तानी हो. वहीं इस पूरी  घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रही महिला ने जवाब देते हुए कहा कि यह आदमी हमें रात के 12:30 बजे सड़क पर छोड़कर चला गया. यह मोदी जी का भारत है. इसके बाद ड्राइवर ने गाली देते हुए कहा कि हलाला की औलाद हो तुम लोग, जिससे मामला और तुल पकड़ लिया.

 

दोनों के बीच हुई बहस

 

महिला के मुताबिक, ड्राइवर ने हो रहे दोस्त के साथ  बातचीत सुन ली थी, जिसके बाद से वह भड़क गया. वहीं वीडियो में कैब के अंदर जो बहस हुई है, वो भी कैद हो गई है. वीडियो में आप देख सकते है कि पीछे की महिला द्वारा बनाए गए वीडियो में ड्राइवर ने कही गई बात पर आपत्ति जताया है. इतना ही नहीं ड्राइवर ने यात्री को अपनी जबान पर लगाम लगाने के लिए भी कहा था.

 

 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी, बांग्लादेशी… लोगों के दिमाग में घुसा ये शब्द, इस वजह से हो रहा है जुल्म, मासूम बन रहे है इसका शिकार

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन