September 9, 2024
  • होम
  • Pakistan: पाकिस्तानी अधिकारी ने खोल दी पोल, कहा- मेरे सामने हुई धांधली, हारे हुए लोगों को जिताया गया

Pakistan: पाकिस्तानी अधिकारी ने खोल दी पोल, कहा- मेरे सामने हुई धांधली, हारे हुए लोगों को जिताया गया

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : February 17, 2024, 9:06 pm IST

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के आरोपों को हवा मिल गई है। क्योंकि पाकिस्तान चुनाव में हेराफेरी के आरोप बिलकुल सही थे। यह बात पाकिस्तान के एक अधिकारी ने बताई है। जो चुनाव में ड्यूटी पर तैनात था। अधिकारी ने कहा कि मेरी आंखों के सामने परिणाम में धांधली हुई। इसके साथ ही अधिकारी ने अपने पद से त्याग दे दिया है। रिपोर्ट के अनुसार यह आरोप पाकिस्तान के एक कमिश्नर ने लगाया है। उन्होंने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और धांधली के आरोपों को स्वीकारते हुए कहा कि यह सब उनकी देखरेख में हुआ था।

हारे हुए लोगों को जिताया गया

एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार खंडित जनादेश के बाद पाकिस्तान में संघीय सरकार के गठन में गतिरोध के बीच, रावलपिंडी डिवीजन के आयुक्त लियाकत अली चट्ठा ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए शनिवार यानी 17 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। कमिश्नर ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि उन्होंने रावलपिंडी डीवीजन के लोगों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि रावलपींडी डीवीजन में धांधली हुई और इसके लिए वह जिम्मेदार है। लियाकत अली ने दावा किया कि हारे हुए लोगों को 50,000 वोटों से विजेता बना दिया। साथ ही पुलिस को सरेंडर कर दिया।

अधिकारी ने लोगों से मांगी माफी

धांधली की बात स्वीकारते हुए लियाकत अली ने कहा कि मैं अपने डिवीजन के रिटर्निंग अधिकारियों से माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ इस बात को लेकर रो रहे थे कि उन्हें क्या करने का आदेश दिया गया है। चट्ठा ने दावा किया कि आज भी चुनाव कर्मचारी मतपत्रों पर फर्जी मुहर लगा रहे हैं। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि हमने देश के साथ अन्याय किया। मुझे रावलपिंडी के कचेहरी में फांसी दे देनी चाहिए। हालांकि पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने धांधली के आरोप को खारिज कर दिया था।

ये भी पढ़ेः            

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन