नई दिल्ली: बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत आईं शेख हसीना अभी गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं. बताया जा रहा है कि वह यूएई या सऊदी अरब जा सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन में पनाह न मिलने पर वे फिनलैंड या मिडिल ईस्ट के देशों जैसे- UAE और सऊदी अरब से शरण मांग सकती हैं. इस बीच शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद ने एक भावुक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा है कि मैं दुखी हूं कि मां से नहीं मिल सकती.
शेख हसीना के बेटी साइमा वाजेद दिल्ली रहती हैं. वह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की रीजनल डायरेक्टर हैं. हसीना के बांग्लादेश छोड़कर दिल्ली आने के बाद साइमा ने गुरुवार-8 अगस्त को एक भावुक पोस्ट किया है. उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, दुखी हूं, मैं मां को देख नहीं सकती, उन्हें गले नहीं लगा सकती.
Heartbroken with the loss of life in my country 🇧🇩 that I love. So heartbroken that I cannot see and hug my mother during this difficult time. I remain committed to my role as RD @WHOSEARO @WHO #HealthForAll #OneWHO
— Saima Wazed (@drSaimaWazed) August 8, 2024
बता दें कि जिस हिंडन एयरबेस के जिस सेफ हाउस में हसीना हैं वह दिल्ली से करीब 20 किलोमीटर दूर है. लेकिन फिर भी हसीना की बेटी साइम उनसे मुलाकात नहीं कर सकती. इसकी वजह है कि शेख हसीना कड़ी सुरक्षा के बीच एक सेफ हाउस में हैंं और उनसे भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कोई और मुलाकात नहीं कर सकता है.
जल्दबाजी में बांग्लादेश से निकलीं शेख हसीना अपने साथ ज्यादा कुछ नहीं ला पाई थीं. इस बीच उन्होंने बुधवार को हिंडन एयरबेस के शॉपिंग मॉल में अपनी बहन के साथ शॉपिंग की. बताया जा रहा है कि उन्होंने कुछ कपड़े और जरूरत के सामानों को खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश की पूर्व पीएम हसीना और उनकी बहन रेहाना ने करीब 30,000 रुपये की खरीदारी की है.
Sheikh Hasina ने पुरानी दोस्त सोनिया गांधी को किया याद! उधर जयशंकर से उलझे राहुल