लखनऊ: लोकसभा चुनाव को देखते हुए जोड़-तोड़ की कवायद तेज हो गई है, ऐसे में दिल्ली में रविवार को भाजपा नेता अमित शाह और राजभर की मुलाकात हुई. इसके बाद राजभर NDA के साथ शामिल होने का फैसला किया. राजभर के NDA में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूती मिली है साथ ही माफिया मुख़्तार के बेटे सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी के मुद्दे पर विपक्ष इस गठबंधन पर सवाल उठा रहा है.
विपक्ष क्यों है हमलावर
उत्तर प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार आई है तबसे अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस की नीति पर सरकार काम कर रही है ऐसे में सुभासपा के NDA में शामिल हो जाने से अब्बास अंसारी को लेकर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि, अब्बास अंसारी वर्तमान में सुभासपा से विधायक हैं. और उनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है. हालांकि काफी समय से वो से चित्रकुट जेल में बंद हैं. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेता BJP पर हमलावर है.
एक पुराने वीडियो पर आप का हमला
एक बीजेपी नेता ने अब्बास अंसारी का विधनसभा चुनाव में 2022 के समय का एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें अब्बास अंसारी द्वारा खुलेआम धमकी दी जा है इस वीडियो में अब्बास अंसारी कह रहे हैं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहकर आया हूं सरकार बनने के छह महीने बाद तक किसी अधिकारी का ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगा. जो जहां है वहीं रहेगा, पहले सबका हिसाब-किताब होगा.अब बीजेपी नेता के इस बयान पर AAP नेता ने गठबंधन का एलान होने के अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा शाहबाज भाई अब आप ट्विटर ही डिलीट करदो क्युकी मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. बीजेपी मे शामिल होने से बीजेपी की वॉशिंग मशीन में इसके सारे कुकर्म धुल गए.
राजभर ने क्या कहा ?
NDA में शामिल होने पर सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने कहा था कि महागठबंधन को राजभर जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा सपा ने सुभासपा को कमतर आंका है. वहीं पार्टी विधायक अब्बास अंसारी पर भी अरविंद राजभर ने प्रतिकिया दी उन्होंने कहा वह सुभासपा में बने रहेंगे.
बाढ़ पीड़ितों को 10 हजार की आर्थिक मदद देगी केजरीवाल सरकार, लगाए जाएंगे स्पेशल कैंप