• होम
  • देश-प्रदेश
  • मकर संक्रांति पर लोगों ने हरिद्वार में गंगा नदी में किया पवित्र स्नान, दिल्ली में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

मकर संक्रांति पर लोगों ने हरिद्वार में गंगा नदी में किया पवित्र स्नान, दिल्ली में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार के लिए दिल्ली में बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

  • January 14, 2025 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: 14 जनवरी यानी आज मकर संक्रांति के मौके पर धार्मिक नगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. ऐसे में भीड़ से निपटने और सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के लिए इंतजाम किए गए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार के लिए दिल्ली में बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

1. हरिद्वार गंगा स्नान

मकर संक्रांति 2025 के मौके पर लोगों ने हरिद्वार के गंगा नदी में पवित्र स्नान दान किया. मकर सक्रांति स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को आठ जोन व 21 सेक्टर में बांटा गया है। मेला क्षेत्र में फोर्स तैनात करने से पहले एसएसपी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने ब्रीफिंग की.स्नान के आयोजन की जिम्मेदारी एसपी सिटी को सौंपी गई है। पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी.

2. अमृत स्नान आज

महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हो गया है. इस अमृत स्नान पर करीब 3 करोड़ श्रद्धालु संगम तट पर डुबकी लगाएंगे. पौष पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल संपन्न होने के बाद सोमवार से प्रयागराज महाकुंभ शुरू हो गया. इसके बाद मंगलवार को ‘शाही स्नान’ भी शुरू हो गया है, जिसे इस साल सरकार ने ‘अमृत स्नान’ का नाम दिया है. इस ‘अमृत स्नान’ के लिए अखाड़ों ने जुलूस शुरू कर दिए हैं. अमृत ​​स्नान को लेकर सबसे पहले सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु पवित्र डुबकी लगाएंगे.

3. खत्म हुआ खरमास

आज यानी 14 जनवरी मंगलवार को मकर संक्रांति के साथ खरमास समाप्त हो गया. खरमास को अशुभ माना जाता है और इसी वजह से जब तक खरमास रहता है, तब तक शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है. हिंदू धर्म में खरमास के दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित है. खरमास का महीना पूरे एक महीने तक चलता है. खरमास शुरू हो जाता है और शादियों पर रोक लग जाती है. इस दौरान ज्यादा शुभ कार्य नहीं किये जाते हैं. आपको बता दें कि खरमास 15 दिसंबर 2024 से शुरू हो गया है. इसे सूर्य उत्तरायण कहते हैं. इसे देवताओं के दिन की शुरुआत माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि देवताओं का एक दिन मनुष्य के छह महीने के दिन और रात के बराबर होता है. इसलिए इस समय को बहुत ही शुभ माना जाता है और इस समय शुभ और मांगलिक कार्यों को करने को प्राथमिकता दी जाती है.

4. जल्लीकट्टू प्रतियोगिता मदुरै

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता मदुरै जिले के अवनियापुरम में शुरू हो गई है. इस आयोजन में सख्त नियमों और सुरक्षा उपायों के साथ 1,100 सांड और 900 सांडों को काबू करने वाले शामिल होंगे. सर्वश्रेष्ठ बैल को 11 लाख रुपये का ट्रैक्टर दिया जाएगा, जबकि सर्वश्रेष्ठ बैल को काबू करने वाले को अन्य पुरस्कारों के साथ 8 लाख रुपये की कार दी जाएगी.

5. दिल्ली में घने कोहरे

ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि मौसम की स्थिति गंभीर हो सकती है और जनजीवन प्रभावित हो सकता है. पहाड़ों पर चल रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली में ठंड बढ़ा दी है. इसके चलते शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज घने कोहरे के कारण दृश्यता में भारी गिरावट हो सकती है. जिससे यातायात और रेल सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. अधिकारियों ने लोगों को वाहन चलाते समय सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Also read…

Maha Kumbh 2025: मकर संक्रांति पर महाकुंभ का अमृत स्नान शुरू, लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी