• होम
  • देश-प्रदेश
  • हताश इंसान पर… मणिशंकर अय्यर के बयान पर बुरी तरह भड़के कांग्रेस नेता हरीश रावत

हताश इंसान पर… मणिशंकर अय्यर के बयान पर बुरी तरह भड़के कांग्रेस नेता हरीश रावत

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। अय्यर ने राजीव की शिक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने...

Mani Shankar Iyer-Harish Rawat
  • March 5, 2025 10:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के राजीव गांधी पर दिए बयान पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया भी आ गई है। कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि मुझे किसी हताश व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करना है। मैं राजीव गांधी को काफी करीब से जानता था। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए हमारे देश को मॉडर्न विजन दिया।

अय्यर ने क्या कहा था

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। अय्यर ने राजीव की शिक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि इतने कमजोर एजुकेशन रिकॉर्ड वाले इंसान को प्रधानमंत्री कैसे बना दिया गया।

राजीव दो बार फेल हुए

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मैं राजीव गांधी के साथ कैंब्रिज में पढ़ा था। कैंब्रिज में पास होना काफी आसान है, वहां जल्दी से कोई फेल नहीं होता है। लेकिन इसके बावजूद राजीव गांधी कैंब्रिज में फेल हो गए। फिर वे लंदन के इम्पीरियल कॉलेज गया, वहां भी वो फेल हो गए। बाद में मैंने सोचा कि ऐसा इंसान भारत का प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है।

यह भी पढ़ें-

सावरकर पर बयान देकर बुरे फंसे राहुल गांधी, कोर्ट बोला- तुरंत पेश हों, जुर्माना भी लगाया