नई दिल्ली। नए संसद भवन का उद्धाटन 28 मई को होना है। जिसका विरोध करते हुए विपक्षी दल उद्धाटन समारोह का बहिष्कार करने वाले हैं। जिसका समर्थन करते हुए शिव सेना के नेता संजय राउत ने सरकार को कुछ नसीहत दी है। जल्द ही सभी विपक्षी दल एक संयुक्त बयान जारी कर सकते है, जिसमें कार्यक्रम के संयुक्त बहिष्कार की घोषणा होगी।
अभी और 100 साल चलता पुराना भवन
शिव सेना के नेता संजय राउत ने एक इंटरव्यू में सरकार के खिलाफ काफी बातें बोली हैं। आपको बता दें कि संजय राउत ने नए संसद भवन के उद्धघाटन के बहिष्कार का समर्थन करते हुए कहा कि देश की आर्थिक स्थिति अभी खराब चल रही है। फिर भी सरकार ने लाखों-करोड़ों रुपये इस नए संसद भवन में खर्च कर दिए। जिसकी इतनी खास ज़रूरत भी नहीं थी क्योंकि पुराना भवन ही अभी 100 साल तक और चलता। राउत का कहना है कि देश में इससे भी पुराने कई इमारत हैं जिनकी हालत बिलकुल सही है।
सरकार पर लगाया आरोप
#WATCH | All opposition parties have decided to boycott the inauguration of the new Parliament building on 28th May and we will also do the same: Uddhav Thackeray faction leader Sanjay Raut pic.twitter.com/mvQNO0ib0h
— ANI (@ANI) May 24, 2023
संजय राउत ने नए संसद भवन का विरोध करते हुए सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुराना संसद भवन एक ऐतिहासिक ईमारत है जिसमें बीजेपी और आरएसएस की कोई खास भूमिका नहीं रही है। इसी के चलते इस नए संसद भवन का निर्माण हुआ है ताकि इनॉग्रेशन प्लेट पर इनका नाम आ जाए। नए संसद भवन बनाने का मुख्य उद्येश सिर्फ इतना ही है कि भाजपा अपना नाम इतिहास में दर्ज कर सके।
यह भी पढ़े –