भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे की तीन ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में अभी तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल हैं. पिछले 12 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक हजार से ज्यादा बचावकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन मे जुटे हुए हैं. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे और मौके पर हादसा का जायजा लिया.
#WATCH | Railways Minister Ashwini Vaishnaw reaches accident spot in #Balasore where three trains collided yesterday claiming the lives of 233 people and injuring around 900#OdishaTrainTragedy pic.twitter.com/sevsPnEd1r
— ANI (@ANI) June 3, 2023
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी अपनी कोलकाता यात्रा बीच में ही छोड़कर ओडिशा के बालासोर पहुंचने वाले हैं. प्रधान अधिकारियों के साथ हादसे का जायजा लेंगे. बताया जा रहा है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी कुछ ही घंटों में घटनास्थनल पर पहुंचने वाली हैं.
#BalasoreTrainAccident | Union Minister Dharmendra Pradhan cuts short his visit to Kolkata in West Bengal and leaves for Balasore in Odisha. He is expected to reach the spot in a few hours.
(File photo) pic.twitter.com/9kAAIuvq38
— ANI (@ANI) June 3, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि, ‘ओडिशा के बालासोर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के लिए जाता है. मैं बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’
Deeply anguished to know about the loss of lives in an unfortunate rail accident in Balasore, Odisha. My heart goes out to the bereaved families. I pray for the success of rescue operations and quick recovery of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 2, 2023
पीएम मोदी ने ओडिशा में हुए रेल हादसे पर दुख जताते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, ‘ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.’
Distressed by the train accident in Odisha. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to Railway Minister @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation. Rescue ops are underway at the site of the mishap and all…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023
यह हादसा कल शाम करीब 7 बजे बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ, जब कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन एक मालगाड़ी से जा टकराई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पहले यशंवतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हुई और इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए और वे दूसरी तरफ से आ रही शामीमार-चेन्नई कोरमंडल से टकरा गए. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन के भी कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गए. कुछ डिब्बे तो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए.
ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच करेगा ये अफसर, रेल मंत्री से इस्तीफे की हो रही मांग