नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को बिहार के सीवान में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने असम में 700 मदरसों को बंद किया, किसी ने भी इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई. क्यों? क्योंकि ये नया भारत है. इस नए भारत में अब मुल्ला बनने की दुकान नहीं खुलेगी.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सीवान में कहा कि अब देश में मुल्ला बनने की दुकान नहीं खुलेगी. अब हम डॉक्टर और इंजीनियर बनाने का काम करेंगे. हम लोगों को 400 लोकसभा सीटें चाहिए ताकि हम समान नागरिक संहिता को लागू कर सकें. मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो सके. ज्ञानवापी में मंदिर का निर्माण हो सके और मुस्लिम आरक्षण को बंद किया जा सके.
इससे पहले हिमंत बिस्वा सरमा ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत सदैव से हिंदू राष्ट्र था, है और हमेशा रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष शब्द भी हिंदुओं की ही देन है. आम चुनाव के लिए प्रचार करने झारखंड के बोकारो पहुंचे सीएम हिमंत ने यह बयान दिया था.
हिमंत बिस्वा सरमा का विस्फोटक बयान, कहा-पाकिस्तान चले जाएं लालू यादव