अब सलमान भी मारा जाएगा! बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद लॉरेंस गैंग ने भाईजान को धमकाया

मुंबई: NCP (अजित गुट) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बीच हत्याकांड के करीब 15 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ले ली है. लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली […]

Advertisement
अब सलमान भी मारा जाएगा! बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद लॉरेंस गैंग ने भाईजान को धमकाया

Vaibhav Mishra

  • October 13, 2024 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: NCP (अजित गुट) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बीच हत्याकांड के करीब 15 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ले ली है. लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ये कहा

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा, उसका यही हाल होगा. सलमान की वजह से हमारे एक भाई अनुज थापन का नुकसान हुआ है. मालूम हो कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार खुलकर अभिनेता सलमान खान को मारने की बात कह चुका है.

3 बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी शनिवार रात बांद्रा के खेर नगर में अपने विधायक बेटे जीशान के दफ्तर से लौट रहे थे. इस दौरान ऑफिस के बाहर ही 3 बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. पुलिस के मुताबिक तीनों शूटर्स ऑटो से आए थे. गोलीबारी में बाबा सिद्दीकी को 3 गोलियां लगीं, जिसमें दो गोली उनके पेट में और एक गोली सीने में लगी. घटना के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें-

लॉरेंस की जुर्म की दुनिया देखकर हिल जाएंगे आप, विदेशों से है ताल्लुक, तभी मचाता है कहर

Advertisement