• होम
  • देश-प्रदेश
  • No Smoking Day: अमेरिका के इस व्यक्ति ने सबसे पहले बनाई थी सिगरेट, लत लगवाकर हो गए गायब

No Smoking Day: अमेरिका के इस व्यक्ति ने सबसे पहले बनाई थी सिगरेट, लत लगवाकर हो गए गायब

हर साल मार्च के दूसरे बुधवार को देशभर में "नो स्मोकिंग डे" मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य धूम्रपान से हो रहे साइड इफेक्ट्स को लेकर जागरूकता बढ़ाना होता है. टोबैको इन हिस्ट्री किताब के लेखक जॉर्डन गुडमैन का मानना है अमेरिका के जेम्स बुकानन ड्यूक को सिगरेट के आविष्कार किया था.

No Smoking Day 2025
  • March 12, 2025 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: हर साल मार्च के दूसरे बुधवार को देशभर में “नो स्मोकिंग डे” मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य धूम्रपान से हो रहे साइड इफेक्ट्स को लेकर जागरूकता बढ़ाना होता है. साथ ही लोगों को सिगरेट छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता हो. बता दें नो स्मोकिंग डे पहली बार 1984 में आयरलैंड में मनाया गया था. वहीं 1920 के दशक में डॉक्टर्स ने सिगरेट को कैंसर और अन्य बीमारियों से जोड़ना शुरू किया था। रिसर्चर्स के अनुसार, इस दिन के आयोजन से कुछ हद ही तक लोग सिगरेट छोड़ पाते हैं. आंकड़ों के अनुसार कहा जाए तो 10 में से केवल एक व्यक्ति ही सिगरेट छोड़ने में सफल होता है। लेकिन क्या आप जानते है कि सिगरेट का आविष्कार किसने किया था?

सिगरेट पीने की लत

सिगरेट का चलन आज के समय में तेजी से बढ़ा है, जहां कई लोग दिन में 2-3 डिब्बी सिगरेट पी लेते हैं और उन्हें सिगरेट पीने की लत लग जाती है। टोबैको इन हिस्ट्री किताब के लेखक जॉर्डन गुडमैन का मानना है कि वे किसी ऐसे व्यक्ति का नाम लेने से बचेंगे, लेकिन अधिकांश विशेषज्ञ अमेरिका के जेम्स बुकानन ड्यूक को सिगरेट के आविष्कार का जिम्मेदार मानते है.

किस नाम से बनी सिगरेट

1880 में, जब ड्यूक मात्र 24 साल के थे, तब उन्होंने हाथ से बनी सिगरेट के कारोबार में कदम रखा। उस समय सिगरेट इतनी लोकप्रिय नहीं थी, लेकिन बाद में उत्तरी कैरोलीना के डरहम शहर में कुछ लोगों ने “ड्यूक डरहम” नाम से सिगरेट बनाई। उस समय सिगरेट के दोनों किनारों को मोड़कर सील कर दिया जाता था, जिससे उनका आकार एक जैसा होता था। बाद में ड्यूक ने मशीन से सिगरेट बनाने की प्रक्रिया शुरू की, जिसके पीछे उनका ये सोचना था कि आज के उपभोक्ता हाथ से बनी सिगरेट की जगह एक समान आकार वाली मशीन द्वारा बनी सिगरेट पसंद करेंगे। इस तरह जेम्स ड्यूक की इनोवेशन से सिगरेट की मार्केटिंग शुरू की गई, जिसने दुनिया भर में सिगरेट को लेकर लोकप्रियता बढ़ा दी.

ये भी पढ़ें: अदिति शर्मा के पति अभिनीत कौशिक ने बीवी पर लगाए अफेयर के आरोप, बोलें- रंगे हाथों पकड़ा