लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना देख रहे राजनीतिक पंडितों को करारा झटका देते हुए कहा है कि कांग्रेस घमंडी पार्टी है और भविष्य में उनके साथ समाजवादी पार्टी का कोई गठबंधन नहीं होने जा रहा है. यूपी में मायावती के साथ गठबंधन का फॉर्मूला हिट साबित कर चुके अखिलेश यादव ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए ये ये बात कही. उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी ने जो अच्छा किया वह अच्छा किया. उन्हें लगता है कि लोकतंत्र में उनकी पार्टी बड़ी है और हम लोग कुछ नहीं. इससे कम से कम हमें मौका मिला अपनी पार्टी बनाने का. उन्हें तो यह लगता है कि उनके बिना हमारा कुछ नहीं हो सकता लेकिन सच ये है कि देश को तीसरे विकल्प की जरूरत है.’
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि रोटी तभी सिकती है जब बार-बार बदली जाएगी. उन्होंने कहा कि एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस के चक्कर में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में रोटी जला दी है. मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीट बंटवारे पर सहमति ना बनने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि देश को तीसरे मोर्चे की जरूरत है.
कांग्रेस सरकार पर करारा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में यही अंतर है कि पहले एक गड्ढे वाला शौचालय बनता था और अब दो गड्ढों वाला बनता है. गौरतलब है कि सपा ने बसपा के साथ मिलकर लोकसभा उपचुनावों में फूलपुर, गोरखपुर और कैराना तीनों सीटों पर जीत दर्ज की थी और उम्मीद लगाई जा रही थी कि लोकसभा चुनावों में सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर बीजेपी का मुकाबला करेंगे.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply