नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में लगातार तीसरी बार NDA सरकार बने हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त का हो चुका है. इस बीच एनडीए के महत्वपूर्ण घटक दल जेडीयू ने मोदी सरकार से बड़ी मांग कर दी है. जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि देश के बजट में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या फिर विशेष पैकेज दिया जाए. मालूम हो कि विशेष राज्य का दर्जा जदयू की पुरानी मांग रही है, जिसे अभी तक भाजपा खारिज करती आई है.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार कई बार विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर चुके हैं. 29 जून को दिल्ली में हुई जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पार्टी नेताओं की ओर से यह मांग उठाई गई थी. जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने कुछ दिनों पहले नालंदा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि बिहार में प्राकृतिक संसाधनों की कमी है, जिसकी वजह से हमें विशेष राज्य के दर्जे या फिर विशेष पैकेज की जरूरत है.
गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई, हालांकि उसके नेतृत्व वाले गठबंधन NDA को 290 से ज्यादा सीटें मिलीं. एनडीए में बीजेपी को 240, आंध्र प्रदेश की टीडीपी को 16 और बिहार की जनता दल (यूनाइटेड) को 12 सीटें मिलीं. बहुमत से 32 सीटें दूर होने की वजह से भाजपा को टीडीपी, जेडीयू और अन्य साथी दलों के समर्थन की जरूरत है. ऐसे में जदयू द्वारा बार-बार विशेष राज्य के दर्जे या पैकेज की मांग करने से बीजेपी नेतृत्व दबाव बढ़ना तय है.
इतनी इज्जत दी फिर भी हमें छोड़कर भाग गई: नीतीश कुमार