नई दिल्ली: अब हमारे बीच रतन टाटा नहीं रहे हैं, उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली और अपने चाहने वालों को गम में डाल कर चले गए, उनके जाने से पूरा देश गम में हैं. रतन टाटा एक उद्योगपति से ज्यादा मानववादी इंसान थे, वो सफलता के 7वें आसमान पर थे, लेकिन उनका रिश्ता अमीर-गरीब सबके साथ एक जैसा था. वहीं रतन टाटा के निधन पर उनके मुंबई पड़ोसी उन यादों को शेयर कर रहे हैं जो उन्होंने रतन टाटा के साथ बातचीत की थीं
इसमें रतन टाटा के एक पड़ोसी ने लिखा कि वो जमीन से जुड़े बेहतर इंसान थे वो अपने पड़ोस के बच्चों से बात करने के लिए आते थे और बहुत देर तक रुकते थे. वहीं रतन टाटा के कोलाबा पड़ोसन ने लिखा कि जब मैं कोलाबा में रहती थी तो वो अपने दो डॉग्स के साथ शाम के समय में हमेशा वॉक पर जाते थे, वो जब भी मुझे देखते थे तो रोककर बात करते थे. रतन टाटा के दूसरे पड़ोसी अभिषेक देशपांडे ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए लिखा है कि यह 20 साल पुरानी बात है मॉर्निंग वॉक के दौरान जब उन्होंने मुझे देखा तो बहुत देर तक मुझसे बात की, जो मेरे लिए बहुत सुखद पल है, वो यूनाइटेड सर्विस क्लब में अपने डॉग्स के साथ रोजाना वॉक पर जाया करते थे.
I have some nice memories of Sir #RatanTata when I used to live in Colaba some decades ago,he used to live next door in Bakhtawar nd would religiously walk his 2 Doberman dogs every evening in his shorts nd Tshirt,would spot him sometimes at the US club playing tennis nd having… pic.twitter.com/uCUKmhBF0U
— Lotus 🪷🇮🇳 (@LotusBharat) October 9, 2024
What a man! What an Icon! What a life! What a True India! Got a glimpse of him when I just moved to Mumbai- near Colaba getting down from a Mercedes S class and looking for a building .. No assistants no security. And people nearby in awe! RIP #RatanTata @TataCompanies https://t.co/v0vsfccSp0
— Debargha Ambuly (@ambuly) October 9, 2024
रतन टाटा के तीसरे पड़ोसी देभर्गा अंबूले ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए लिखा है कि क्या शख्सियत से थे वो, मैंने कोलाबा में पहली बार उन्हें देखा था, वो मर्सिडीज से उतरे और बिल्डिंग की तरफ देख रहे थे, कोई सिक्योरिटी भी नहीं और लोग उन्हें देख हैरान हो रहे थे, आपकी आत्मा को शांति मिले.
RIP Ratan Tata. End of an era. Works lost a legend today 🙁 But he shall be remembered forever for more than just his Global Tata empire (from Tata Steel, TCS to Tata Motors, Jaguar, & Landrover)#Tata
— Abhishek Deshpande 🇬🇧🇮🇳 (@ADeshpande22) October 9, 2024
ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा