मेरी मां मेरी पत्नी है… ये क्या बोल गए अयोध्या सांसद अवधेश! भड़के उठे योगी

अयोध्या/नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता और अयोध्या (फैजाबाद) से सांसद अवधेश प्रसाद का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बात करते हुए अवेधश ने कह दिया कि मां हमारी पत्नी होती है. अवधेश प्रसाद का पूरा बयान जानिए अयोध्या सांसद अवधेश ने […]

Advertisement
मेरी मां मेरी पत्नी है… ये क्या बोल गए अयोध्या सांसद अवधेश! भड़के उठे योगी

Vaibhav Mishra

  • November 9, 2024 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

अयोध्या/नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता और अयोध्या (फैजाबाद) से सांसद अवधेश प्रसाद का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बात करते हुए अवेधश ने कह दिया कि मां हमारी पत्नी होती है.

अवधेश प्रसाद का पूरा बयान जानिए

अयोध्या सांसद अवधेश ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि मां हमारी बेटी होती है. मां हमारी बहन होती है और मां हमारी पत्नी होती है. बता दें कि अवधेश महिला सुरक्षा को लेकर हाल में लिए गए योगी सरकार के फैसले पर मीडिया से बात कर रहे थे.

उपचुनाव की तैयारी में जुटे हैं अवधेश

सपा सांसद अवधेश प्रसाद फिलहाल मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी में जुटे हैं. मालूम हो कि इस सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. 2022 के विधानसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने इस सीट से जीत हासिल की थी. लेकिन बाद में लोकसभा सदस्य बनने के बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी.

यह भी पढ़ें-

मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा के धोबी पछाड़ से अखिलेश चित, अवधेश प्रसाद की जाएगी सांसदी!

Advertisement