Budget 2023: बजट में रेलवे पर होगी पैसों की बारिश, हाइड्रोजन ट्रेन को लेकर बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे संसद में आम बजट पेश करने वाली है। इस बजट को लेकर कई दिनों से चर्चाएं उठ रही है। हर वर्ग अपने-अपने हिसाब से राहत की उम्मीदें लगाए बैठा हुआ है। यह आजाद भारत का 75वां आम बजट होने वाला है। ऐसी उम्मीद की जा रही […]

Advertisement
Budget 2023: बजट में रेलवे पर होगी पैसों की बारिश, हाइड्रोजन ट्रेन को लेकर बड़ा ऐलान

SAURABH CHATURVEDI

  • February 1, 2023 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे संसद में आम बजट पेश करने वाली है। इस बजट को लेकर कई दिनों से चर्चाएं उठ रही है। हर वर्ग अपने-अपने हिसाब से राहत की उम्मीदें लगाए बैठा हुआ है। यह आजाद भारत का 75वां आम बजट होने वाला है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण रेलवे को लेकर कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। रेलवे के बजट का एक बड़ा हिस्सा हाइड्रोजन ट्रेन पर खर्च किया जा सकता है।

हाइड्रोजन ट्रेन पर होगा ज्यादा फोकस

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट पेश करने वाली हैं। इस बजट में रेलवे पर एक बड़ा हिस्सा खर्च किया जा सकता है। मोदी सरकार का ग्रीन एनर्जी पर हमेशा से ही ज्यादा फोकस रहा है। ऐसे में रेलवे में हाइड्रोजन ट्रेन के ऊपर इस बार ज्यादा पैसा खर्च किया जा सकता है। वित्तिय वर्ष 2023-24 में हाइड्रोजन ट्रेन को बनाने और चलाने पर के लिए कई नई योजना बनाई जा सकती है। इस दौरान हरित हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव के परिवहन के आवश्यक नियमों और मानकों को लागू करके हाइड्रोजन पावर ट्रेनों को बढ़ावा दिया जा सकता है।

रक्षा बजट में 10 फीसदी वृद्धि का अनुमान

बता दें कि पिछले साल बजट में रक्षा क्षेत्र को 5.25 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। जो कि उसके पहले से 10 फीसदी की बढ़ोतरी पर था। इस बार भी अर्थशास्त्रियों को कहना है कि बजट के क्षेत्र में लगभग 10 फीसदी की ही बढ़ोतरी की जा सकती है। ऐसा इसलिए हैं कि क्योंकि भारत लगातार सेना के हथियारों और अन्य साजो समान को लेकर लगातार आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में बजट में रक्षा क्षेत्र को इस बार भी बूस्ट मिल सकता है।

Budget 2023: इस बार बजट में खेती, किसानी समेत कई बुनियादी ढांचों पर रहेगा सरकार का फोकस

Budget 2023: पिछले बजट में भारत के रक्षा क्षेत्र को मिले थे 5.25 लाख करोड़ रूपए, इस बार भी हो सकती है बढ़ोतरी

Advertisement