नई दिल्ली: देश में ओलंपिक चल रहा है. वहीं भारत कई सारे मेडल भी जाता हैं. इसी दौरान रेसलर विनेश फोगाट ने भी इतिहास रच दिया है. उन्होंने 6 रिकॉर्ड बनाकर मेडल अपने नाम किया और वह पहली भारतीय रेसलर बन गई. इस जीत को दर्ज करने के बाद विनेश फोगाट ने अपनी जगह फाइनल में बना ली.
बता दें कि इस वक्त पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा हैं. वहीं कंगना रनौत ने रिएक्ट किया और तंज कसते हुए उन्होंने विनेश फोगाट को याद दिलवाया, जब उन्होंने पोस्ट करते हुए पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की थी और कहा था कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी. वहीं कंगना ने कहा कि जिस लीडर के खिलाफ वह बोल रही थीं, उसी ने उन्हें ट्रेंड किया और सराहा.
कंगना रनौत ने कहा कि भारत के पहले गोल्ड मेडल के लिए फिंगर क्रॉस करते हैं. जिस वक्त ये चल रहा था, तो विनेश फोगाट प्रोटेस्ट में हिस्सा ले रही थीं. तब उन्होंने नारा निकाला था ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी. अब ये अवसर दिया गया है कि आपको बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और संसाधन मिले. यही है लोकतंत्र की खूबसूरती और एक ग्रेट लीडर की बात का तरिका.