• होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी जी…अब मुझे भाभी कोई नहीं बोलता, बेटा दिन भर मेरी राह देखता था लेकिन मैं हारी नहीं, थकी नहीं!

मोदी जी…अब मुझे भाभी कोई नहीं बोलता, बेटा दिन भर मेरी राह देखता था लेकिन मैं हारी नहीं, थकी नहीं!

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नवसारी जिले में 'लखपति दीदी सम्मेलन' में शिरकत की। इस कार्यक्रम के बाद मोदी लखपति दीदियों के साथ बोर्डरूम स्टाइल में CEO की तरह बातचीत करते दिखें। इस मीटिंग में एक महिला यह बोल रही थीं कि उसे अब कोई भाभी शब्द से नहीं पुकारता.... तब मोदी इस बात को सुनकर हैरान हो जाते हैं।

PM Modi with Lakhpati Didi
  • March 8, 2025 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नवसारी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नवसारी में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में शिरकत की और 10 लखपति दीदियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पांच महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने लखपति दीदियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनके काम से देशभर की हजारों महिलाएं प्रेरित हो रही हैं.

CEO की तरह बातचीत की

प्रधानमंत्री मोदी ने आज नवसारी में लखपति दीदियों के साथ बोर्डरूम स्टाइल में CEO की तरह बातचीत की। हाथ में नोटपैड और पेंसिल लिए प्रधानमंत्री चर्चा के जरुरी बातों को नोट करते दिखें। अधिकांश महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, उनकी नीतियों और उनके द्वारा दी गई प्रेरणा के कारण ही वे लखपति दीदियां बनने में सफल हुई हैं।

5 करोड़ दीदियों का लक्ष्य

लखपति दीदियों के सकारात्मक अनुभवों और प्रगति को सुनकर प्रधानमंत्री ने कहा कि 3 करोड़ लखपति दीदियों का लक्ष्य जल्द ही पार हो जाएगा और आने वाले समय में 5 करोड़ तक का लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता है।

ड्रोन पायलट बनने का मौका मिला

महिलाओं ने भरोसा जताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कुछ सालों में वे लखपति दीदी कार्यक्रम की जगह करोड़पति दीदी कार्यक्रम में भाग ले रही होंगी। ड्रोन पायलट ने कहा कि वह विमान तो नहीं उड़ा सकती थी, लेकिन पीएम मोदी की बदौलत उसे ड्रोन पायलट बनने का मौका मिला है। उसने बताया कि उसके घर और गांव में उसे भाभी के बजाय पायलट कहकर बुलाया जाता है।

 

वीडियो देखें :-

https://drive.google.com/file/d/1hHq9tgGkgsBhSrMiw3pReUXKmRVn7TDY/view

 

व्यवसाय को ऑनलाइन लाएं

व्यवसाय विस्तार योजना पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने लखपति दीदियों को सुझाव दिया कि वे अपने व्यवसाय को ऑनलाइन लाएं ताकि बाजार तक उनकी पहुंच बढ़े। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी तरह की महिलाएं ही विकसित भारत की राह पर आगे बढ़ेंगी।

खाखरा गुजरात तक सीमित नहीं रहा

बाजरे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री की पहल की सराहना करते हुए एक महिला ने कहा कि गुजरात का उनका खाखरा लोकप्रिय हो गया है। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयासों के कारण खाखरा अब गुजरात तक सीमित नहीं रहा बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध हो गया है।

वित्तीय सहायता प्रदान

सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (SHG) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस अवसर पर गुजरात में ‘लखपति दीदी योजना’ की सफलता को दर्शाने वाली एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी. इस कार्यक्रम में नवसारी, वलसाड और डांग जिलों की करीब एक लाख महिलाएं भाग ले रही हैं, जिनमें से कई ने लखपति दीदी बनने का लक्ष्य हासिल कर लिया है या हासिल करने की कोशिश कर रही हैं.

 

यह भी पढ़ें :-

OMG ! इतनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार कभी नहीं देखा, टूट पड़े लोग, बुकिंग सिस्टम हुआ क्रैश