नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के नगर निगम मेयर चुनाव में आज जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच सदन में धक्का-मुक्की हुई। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि संविधान का आर्टिकल 243R मनोनीत पार्षदों को मतदान करने से रोकता है। ऐसे में बीजेपी द्वारा उनकी वोटिंग की कोशिश करवाना पूरी तरह असंवैधानि है।
Article 243R of the Constitution clearly debars nominated members from voting in the House. Attempt to get them to vote in the House is unconstitutional. pic.twitter.com/AgxPOUdCYT
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 6, 2023
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ये कहा
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जैसे ही नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की संख्या 49 से 134 हुई, उसने तुरंत गुंडागर्दी करनी शुरू कर दी। धक्के मारना, लड़ाई-झगड़ा करना, कानून को न मानना यही सच है इस गुंडा पार्टी का। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल खुद अफसरों और नेताओं को धमकाते-पिटवाते हैं। उनके चेलों से और क्या उम्मीद की जा सकती है।
नगर निगम के इतिहास का काला दिन
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आज दिल्ली नगर निगम के इतिहास का सबसे काला दिन है। जिस तरह से आप के पार्षदों ने बीजेपी के पार्षदों के साथ मारपीट और सदन में तोड़फोड़ की है वह निंदनीय है। आज दिल्ली की जनता का सिर शर्म से नीचे हो गया है। आज पहले ही दिन सदन में तोड़फोड़ की गई है। आम आदमी पार्टी को पता नहीं किस बात का डर है।
किस बात को लेकर आज हुआ हंगामा?
बता दें कि आज दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव होना था। लेकिन चुनाव से पहले हंगामा हो गया। सदन में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद आपस में भिड़ गए। दोनों दलों के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर ये हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी का कहना है कि मनोनीत पार्षदों को चुने हुए पार्षदों से पहले क्यों शपथ दिलाई गई।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार