Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अल्लाह पड़ोसियों की दुम सीधी कर दें… हज यात्रियों से ये क्या बोल गए ओवैसी

अल्लाह पड़ोसियों की दुम सीधी कर दें… हज यात्रियों से ये क्या बोल गए ओवैसी

हैदराबाद सांसद ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर हज यात्रियों से अपील की है कि हमारा पड़ोसी मुल्क सुधरने वाला नहीं है तो हज जाने वाले दुआ करें कि अल्लाह उनकी दुम सीधी कर दें। वरना फिर समय आने पर उनको और सीधा करना पड़ेगा।

Asaduddin Owaisi
inkhbar News
  • Last Updated: May 17, 2025 12:17:03 IST

नई दिल्ली। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी साजिश के खिलाफ जमकर मोर्चा खोल दिया है। हैदराबाद सांसद ने पाकिस्तान को लेकर हज यात्रियों से अपील की है कि हमारा पड़ोसी मुल्क सुधरने वाला नहीं है तो हज जाने वाले दुआ करें कि अल्लाह उनकी दुम सीधी कर दें। वरना फिर समय आने पर उनको और सीधा करना पड़ेगा। ओवैसी ने शुक्रवार शाम हैदराबाद के नामपल्ली स्थित हज हाउस में हज यात्रियों को संबोधित किया।

भौतिक यात्रा से बढ़कर है हज

हैदराबाद के सांसद ने इस दौरान कहा कि हमारा पड़ोसी देश सुधरने वाला नहीं है। आप हज के लिए जा रहे हैं, दुआ करें कि अल्लाह उनकी दुम सीधी कर दे। वरना जब वक्त आएगा तो उन्हें और सीधा करना पड़ेगा। उन्होंने हज यात्रियों से आग्रह किया कि वे इस तीर्थयात्रा को महज औपचारिक यात्रा के तौर पर न देखें, बल्कि धैर्य, कृतज्ञता और विनम्रता से भरे एक गहन आध्यात्मिक अनुभव के तौर पर देखें। ओवैसी ने इस बात पर जोर दिया कि हज एक भौतिक यात्रा से कहीं बढ़कर है। यह एक आध्यात्मिक परीक्षा है जहां धैर्य, त्याग और भाईचारे जैसे गुणों का अभ्यास किया जाना चाहिए।

जानबूझकर किया गया पहलगाम हमला

पहलगाम हमला जानबूझकर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा भारत में सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए किया गया था। उन्होंने पर्यटकों से उनके धर्म के बारे में पूछा और उनसे कलमा पढ़वाया, जिन्होंने कहा कि वे हिंदू हैं या कलमा नहीं पढ़ सकते उन्हें अलग कर दिया गया और गोली मार दी गई। इस आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे।