नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 पदक जीते, जिसमें पहला पदक महिला शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक के रूप में देश को दिलाया। इसके बाद मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिक्स्ड इवेंट में भी एक और कांस्य पदक जीता। वहीं, नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर भारत को तीसरा पदक दिलाया।
पेरिस ओलंपिक के समापन के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मनु भाकर की मां, सुमेधा भाकर, नीरज चोपड़ा से मुलाकात करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सुमेधा भाकर नीरज चोपड़ा से कुछ खास बातचीत करती हुई दिख रही हैं. वहीं एक भावुक पल में वह नीरज का हाथ अपने सिर पर रखवा रही हैं। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद वह नीरज को कुछ वचन दिला रही हैं।
What conversation is going between Neeraj chopra and manu bhaker mom ? Can someone please explain ! #NeerajChopra | #ManuBhakar pic.twitter.com/JdcQ6W5XSg
— Altamash Iqbal (@altamashi25) August 12, 2024
हालांकि, वीडियो में दोनों के बीच हो रही बातचीत साफ सुनाई नहीं देती, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “रिश्ता पक्का,” तो दूसरे ने मजाक में कहा, “रिश्ते की अहम बातचीत हो रही है।” एक और यूजर ने हंसी-मजाक में लिखा, “दहेज कितना लोगे बेटा?”
यह वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है, और लोग इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। हालांकि, नीरज चोपड़ा और मनु भाकर या उनके परिवारों की ओर से इस वीडियो या मुलाकात को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया हैं। इस मुलाकात ने फैंस की दिलचस्पी को बढ़ा दिया है और सोशल मीडिया पर इसके खूब चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में 6 पदक जीतकर भी भारत चला गया पीछे, पाकिस्तान ने मार ली बाजी