September 14, 2024
  • होम
  • राजस्थान में बड़ा हादसा: टैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 20 लोग घायल, 3 बच्चों की मौत

राजस्थान में बड़ा हादसा: टैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 20 लोग घायल, 3 बच्चों की मौत

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : January 13, 2023, 9:32 am IST

जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के नयागांव के नजदीक एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां चौथ माता मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली पलटने से ट्रॉली में सवार करीब 20 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को चौथ के बरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार बासला गांव से बैरवा समाज के लोग चौथ माता मेले में चौथ माता के दर्शन करने के लिए बरवाड़ा आए थे। मेले में घूमने और चौथ माता के दर्शन करने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव बासला जा रहे थे। इसी दौरान नयागांव के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।

20 लोग हादसे में घायल

ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से ट्रॉली में बैठे करीब 20 लोग हादसे में घायल हो गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से आस-पास में मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीधा करके निकाला और सभी घायलों को पहले चौथ का बरवाड़ा कस्बा स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथामिक उपचार के बाद गंभीर घायल 6 से अधिक लोगों को जिला अस्पताल रैफर किया गया, जिसमें 3 बच्चे भी शामिल थे।

3 बच्चों ने तोड़ा दम

हादसों में घायल हुए 3 बच्चों ने दम तोड़ दिया है। मृतक बच्चों में 1 बच्ची गौरी और 2 बच्चे राहुल, आयुष ने दम तोड़ा है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई भी तुंरत जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों की इलाज की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वही सीएमएचओ धर्म सिंह मीणा बरवाड़ा अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को घायलों के उपचार देने के निर्देश दिए।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन