Thursday, June 1, 2023

महाराष्ट्र: संजय राउत का राज ठाकरे पर निशाना- भाई मुख्यमंत्री है, इसीलिए लाउडस्पीकर पर कर रहे विवाद

लाउडस्पीकर विवाद:

मुंबई।  महाराष्ट्र की राजनीति में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर बड़ा हमला किया है. राउत ने कहा कि मनसे प्रमुख लाउडस्पीकर पर इसी वजह से विवाद खड़ा कर रहे है क्योंकि राज्य में अभी उनके भाई (उद्धव ठाकरे) मुख्यमंत्री है।

पहले क्यों नहीं उठा मुद्दा

संजय राउत ने कहा कि आज देश में हर जगह लाउडस्पीकर पर राजनीति हो रही है. महाराष्ट्र में भी कुछ लोग बालासाहेब के लाउडस्पीकर पर विचारों के पुराने क्लिप शेयर कर रहे हैं. लेकिन पिछले 50 सालों में महाराष्ट्र की सत्ता में विलासराव देशमुख,पृथ्वीराज चव्हाण और देवेंद्र फडणवीस जैसे नेता मुख्यमंत्री रहे है. उनके समय यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया गया?. इस दौरान किसी का लाउडस्पीकर को लेकर कभी कोई विवाद क्यों नहीं था।

लाउडस्पीकर पर महासंग्राम जारी

बता दें कि लाउडस्पीकर विवाद और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप में अब तक पूरे राज्य में 350 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के अधिकारियों के अनुसार इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है।

मनसे प्रमुख ने फिर दी चेतावनी

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर विवाद पर बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने मीडिया से बात की. इस दौरान मनसे प्रमुख ने एक बार फिर से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे (मुस्लिम) लाउडस्पीकर से अजान करना जारी रखेंगे तो हम भी दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करना जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Latest news