Advertisement · Scroll to continue
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में नहीं होगी बजट की टेंशन, ये हैं फ्री रहने की व्यवस्था

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में नहीं होगी बजट की टेंशन, ये हैं फ्री रहने की व्यवस्था

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लोगों के लिए रैन बसेरे बनाए गए हैं. जहां आप फ्री में रह सकते हैं. अगर आप प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान ठहरने के लिए मुफ्त जगह की तलाश में हैं तो आप इन रैन बसेरों में भी रुक सकते हैं.

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
  • January 14, 2025 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: आज मकर संक्रांति के दिन से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. कुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी को हो रहा है. त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में सबसे पहले नागा साधु अमृत में स्नान करते हैं और बाद में अन्य भक्तों को स्नान करने की अनुमति दी जाती है. महाकुंभ के महापर्व में हर बार अलग-अलग मठों से अलग-अलग लोग और संत आते हैं.

निःशुल्क आवास की व्यवस्था

महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है और इसकी मान्यता सभी कुंभ मेलों में सबसे ज्यादा है. महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. ऐसे में इस पवित्र मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं. इस दौरान प्रयागराज में होटल काफी महंगे हो जाते हैं, जो कई श्रद्धालुओं के बजट से बाहर हो जाते हैं. लेकिन महाकुंभ के पावन मेले में कई स्थानों पर निःशुल्क आवास की व्यवस्था की गई है. ऐसे में अगर आप भी प्रयागराज महाकुंभ मेले में फ्री में रुकना चाहते हैं तो इन जगहों पर रुक सकते हैं.

Advertisement · Scroll to continue

पिंक शेल्टर होम

महाकुंभ मेले में महिलाएं अपने परिवार के साथ या अकेले भी जाती हैं. ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा और आवास के लिए यहां पिंक शेल्टर होम बनाए गए हैं. जिन्हें पिंक शेल्टर होम कहा जाता है. आप यहां मुफ्त में रह सकते हैं. ठंड के मौसम में आश्रय गृह में बिस्तरों के साथ-साथ कंबल भी उपलब्ध हैं. अगल सोसाइटी की महिलाएं एक साथ इकट्ठी होकर महाकुंभ जा रही हैं तो यहां स्टे करना भी एक बेहतर ऑप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubham Dubey (@dubeyjishorts)

रैन बसेरों में भी रुक सकते

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लोगों के लिए रैन बसेरे बनाए गए हैं. जहां आप फ्री में रह सकते हैं. अगर आप प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान ठहरने के लिए मुफ्त जगह की तलाश में हैं तो आप इन रैन बसेरों में भी रुक सकते हैं. यहां सोने के लिए बिस्तर और कंबल भी उपलब्ध कराया जाएगा. रैन बसेरों में तंबू बनाये जाते हैं, जिसके अंदर कई श्रद्धालु एक साथ निःशुल्क रह सकते हैं।

Also read…

सेना दिवस परेड में दुनिया को अपना कमाल दिखाएंगे रोबोटिक खच्चर, इस अंदाज में देंगे सलामी!

Tags

Maha Kumbh