10 फरवरी को पीएम मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर फ्रांस पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों शिरकत करेंगे.
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 10 फरवरी को फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे, उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और कारोबारी नेताओं को संबोधित करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत भारत और फ्रांस के बीच मजबूत संबंधों को भी उजागर करती है, जिसमें प्रमुख मुद्दों के एजेंडे में रहने की उम्मीद है। डिनर में पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की।
पीएम ने मैक्रों के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, ‘पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई।’ जब पीएम मोदी पेरिस एयरपोर्ट पर उतरे तो हल्की बारिश हो रही थी। इसके बावजूद भारतीय समुदाय के लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। उन्होंने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया और जब वे पेरिस की सड़कों पर पीएम की एक झलक पाने के लिए इंतजार करते दिखे तो पीएम ने भी उन्हें निराश नहीं किया। पीएम लोगों के बीच गए और इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोगों का आभार जताया।
भारतीय समुदाय के प्रति आभार जताते हुए पीएम ने पोस्ट में लिखा, पेरिस में एक यादगार स्वागत! ठंड का मौसम भी भारतीय समुदाय को आज शाम अपना स्नेह दिखाने से नहीं रोक सका। मैं अपने प्रवासी समुदाय का आभारी हूं और उनकी उपलब्धियों के लिए हमें उन पर गर्व है!
PM @narendramodi arrived in Paris to a special welcome.
Warmly received by Minister of the Armed Forces @SebLecornu of France at the airport. pic.twitter.com/EbSRYVsWg5
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 10, 2025
फ्रांस रवाना होने से पहले अपने बयान में मोदी ने कहा, “मैं विश्व नेताओं और वैश्विक प्रौद्योगिकी सीईओ के सम्मेलन एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं, जहां हम समावेशी, सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से नवाचार और व्यापक जन कल्याण के लिए एआई प्रौद्योगिकी के लिए सहयोगी दृष्टिकोण पर विचार साझा करेंगे।”
ये भी पढ़ेंः- महाकुंभ का उमड़ा जनसैलाब तो योगी ने भेजी ‘स्पेशल 29’ की टीम, क्लियर करेगी दुनिया…
फरवरी में सर्दियों का होगा द एंड, दिल्ली से UP तक बढ़ेगा तापमान, जानें कैसा…