लखनऊ: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. सात चरणों में मतदान होगा. वहीं यूपी में भी 7 चरणों में चुनाव होंगे. वहीं वाराणसी सीट यूपी की सबसे महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्रों में से एक है. इस सीट पर 7वें चरण में एक जून को इलेक्शन होगा. वाराणसी सीट को लोकसभा चुनाव 2014 के बाद से ही सियासत का सबसे बड़ा अखाड़ा माना जाता है।
पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन की तरफ से वाराणसी सीट पर अभी तक किसी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से वाराणसी लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का नाम सबसे आगे चल रहा है और लगभग फाइनल मुहर भी लग चुकी है।
वाराणसी सीट पर अजय राय एक बार फिर पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से अजय राय के नाम पर फाइनल मुहर लग चुकी है. वहीं वाराणसी सीट को लेकर अजय राय से बातचीत जारी है. वहीं वाराणसी सीट पर अजय राय अगर सहमति जताते हैं तो वह तीसरी बार पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से प्रत्याशी होंगे. इससे पहले वह 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे।
मोदी इन्हें छोड़ेगा नहीं… तेलंगाना के जगतियाल में परिवारवादियों पर बरसे पीएम