नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोज आपने देखे होंगे. आज के समय में फेमस होने के लिए लोग अलग अलग तरह के तरीके अपनाते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर ने उधार न देने का गजब तरीका ढूंढ निकाला है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्ट्रीट वेंडर ने अपने ठेले पर कुछ नोट लिखा हुआ है जिसकी चर्चा से अब सोशल मीडिया के दुनिया में बहस छिड़ गई है।
दरअसल वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ठेले वाले ने उधार ना देने के लिए एक नोट लिखकर अपने ठेले पर लटकाया हुआ है, जिसमें लिखा है कि राहुल गांधी जब तक भारत के पीएम नहीं बन जाते तब तक उधार बंद है. ठेले वाला अपने ठेले पर फास्ट फूड बेचता है. इसे देखकर लोग तरह तरह की बातें करने लगे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही आग की तरह वीडियो वायरल हो रहा है।
जब तक राहुल गांधी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते तब तक उधार मना है pic.twitter.com/xGZK1bjwOA
— Kavish Aziz (@azizkavish) March 18, 2024
इस वीडियो को @azizkavish नाम के एक्स अकाउंट पर अपलोड करने के बाद 6 हजार से अधिक लोग देख चुके है. वहीं कई लोगों ने इस वीडियो को जमकर लाइक किया है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि कुछ भी बकवास मत करो. दूसरे यूजर ने लिखा कि भाई फिर तो कभी उधार ही नहीं मिल पाएगा।
यह भी पढें-
Pashupati Paras Resigns: पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, नाइंसाफी का लगाया आरोप