Lakhimpur Voting Update
लखीमपुर, Lakhimpur Voting Update उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के तहत वोटिंग जारी है. प्रदेश के 9 ज़िलों की 59 विधानसभा सीटों पर आज वोट डालें जा रहे है. इनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर आदि शामिल हैं. लखीमपुर में तिकुनिया हिंसा के बाद चुनावी माहौल बदला हुआ लग रहा है. इस हिंसा में कुल 8 लोग मारे गए थे. लखीमपुर खीरी की 8 सीटों (पलिया, निघासन, गोला गोरखनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता और मोहम्मदी) में वोट डाले जा रहे हैं. साल 2017 में बीजेपी ने यहां क्लीनस्वीप किया था लेकिन तिकुनिया हिंसा के बाद बीजेपी की राह यहां आसान नहीं दिख रही है.
9 बजे तक यूपी में 9.10% मतदान
फ़िलहाल यहां लोग लम्बी-लम्बी कतरो में खड़े होकर अपने वोट डालने का इन्तजार कर रहे है. इस बीच कुछ अराजकतत्वों ने लखीमपुर के कादीपुर सानी पोलिंग बूथ पर EVM मशीन में फेवीक्विक डाल दिया, जिसके चलते यहां वोटिंग 1 घंटे से ऊपर तक प्रभावित रही. उत्तप्रदेश में 9 बजे तक कुल 9.10 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इसमें हरदोई में 8.14%, फतेहपुर में 9.69%, पीलीभीत में 10.64%, लखनऊ में 8.06%, बांदा में 8.81%, उन्नाव में 9.26%, रायबरेली में 8.03%, लखीमपुर में 10.43%, सीतापुर में 10.59%.