Friday, March 17, 2023

Lakhimpur Case: दोनों दलित लड़कियों के साथ क्या हुआ? मां ने बताई पूरी कहानी….

Lakhimpur Case:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में दो दलित लड़कियों की पेड़ पर लटकती लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी बीच पीड़िता की मां ने पूरी घटना की डरावनी कहानी बताई है….

मेरे सामने उठाकर ले गए

मृतक लड़कियों की मां ने बताया है कि पड़ोस के गांव के तीन युवक बाइक से आए और जबरदस्ती उनकी बेटियों को उठाकर ले गए। अपहरण के बाद उनका बलात्कार किया और फिर हत्या कर दी।

आरोपियों की पहचान बताई

पीड़िता की मां ने उनकी बेटियों को अगवा करने वाले आरोपियों की पहचना भी बताई है। उन्होंने कहा है कि वो लालपुर गांव के रहने वाले थे। आरोपियों में से एक ने उजली बनियान, दूसरे ने पीली बनियान और तीसरे ने नीली बनियान पहन रखी थी। वे हमारी बेटियों को लेकर बाइक से भाग गए, जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे लात मार दी।

प्रशासन ने क्या कहा?

इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के हर पहलू की जांच होगी। वहीं, लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया है कि शवों पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही अन्य बातों का पता चल पाएगा।

इलाके में बढ़ा तनाव

घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। एसपी संजील सुमन और एडिश्नल एसपी अरूण कुमार सिंह मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने बताया है कि दोनों मृतक लड़कियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगी।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Latest news