नई दिल्ली: एयर इंडिया पर एक बार फिर DGCA द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है जहां नागर विमानन महानिदेशालय ने दुबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में पायलट की एक लेडी फ्रेंड के कॉकपिट में आने की घटना पर एयरलाइंस पर जुर्माना लगाया है. दरअसल फ्लाइट के कैप्टन पर आरोप है कि उन्होंने कॉकपिट में उड़ान के दौरान एक महिला को आने की इज़ाज़त दे दी थी.
CEO of Air India received a complaint in this regard from one of the operating crew member of the flight. However, the organization did not take prompt corrective action. The complainant approached the DGCA.
— ANI (@ANI) May 12, 2023
DGCA ने इस घटना को बड़ी लापरवाही करार देते हुए जांच के बाद सुरक्षा, संवेदनशील से पूरे मामले को जोड़कर देखा. अब एयर इंडिया पर DGCA ने ₹30 लाख का जुर्माना लगाया है. पायलट को भी तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि को-पायलट को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट की ये घटना 27 फरवरी 2023 को हुई थी. ये फ्लाइट जब दुबई से दिल्ली आ रही थी तभी एयर इंडिया के पायलट ने महिला मित्र को कॉकपिट में बैठाने की इज़ाज़त दे दी थी. इस मामले में केबिन क्रू के एक सदस्य ने शिकायत की थी फिर एयर इंडिया ने बताया था कि हमने शिकायत को गंभीरता से लिया है.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर इस तरह का मामला सामने आया है. इससे पहले भी जनवरी में इस तरह के कई मामले सामने आए थे. इसके अलावा भी कई एयरलाइंस से जुड़े इस तरह के मामले सामने आए हैं जिनमें से स्पाइस जेट का नाम भी शामिल है. स्पाइस जेट की फ्लाइट में इसी साल जनवरी में महिला क्रू मेंबर से बदसलूकी का मामला सामने आया था. इसकी शिकायत स्पाइस जेट सिक्योरिटी ने पुलिस से की थी जिसके बाद केस भी दर्ज़ किया गया था.
Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड