September 19, 2024
  • होम
  • पंजे से कमल पर सवार हुईं किरण चौधरी बुरी फंसी! तोशाम में लोग बोले- सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए…

पंजे से कमल पर सवार हुईं किरण चौधरी बुरी फंसी! तोशाम में लोग बोले- सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए…

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 11, 2024, 6:51 pm IST

तोशाम/भिवानी/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस बीच राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई है. सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच इनखबर की टीम राज्य के भिवानी जिले की तोशाम विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यह सीट कांग्रेस की दिग्गज नेता रहीं किरण चौधरी की है. वह अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं.

ग्राउंड पर लोगों से बातचीत में हमें पता चला कि उनके दल-बदल से लोग ज्यादा खुश नहीं हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी अब उनके सगे भतीजे अनिरुद्ध चौधरी को इस सीट से उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में किरण की चुनावी राह इस बार आसान नहीं लग रही है.

देखें ग्राउंड रिपोर्ट- 

तोशाम के लोगों ने क्या कहा?

किरण चौधरी के पंजे से कमल की सवारी को लेकर तोशाम में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. इनखबर से बातचीत में जहां कई लोगों ने कहा कि किरण का कांग्रेस छोड़ना उनके लिए नुकसानदेह साबित होगा. वहीं कुछ का कहना है कि अब तोशाम में चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है. हालांकि, कुछ लोगों में इसे लेकर काफी गुस्सा भी है. उनका कहना है कि अब यहां का माहौल बदल गया है. जबसे वो बीजेपी में गईं हैं, यहां का सिस्टम बदल गया है. उनका कहना है कि किरण अपने स्वार्थ के लिए बीजेपी के साथ गई हैं, ना कि जनता के लिए.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन