October 13, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बजट को लेकर केजरीवाल का केंद्र पर हमला, बोले "ऊपर से नीचे तक अनपढ़ों की जमात.. ..
बजट को लेकर केजरीवाल का केंद्र पर हमला, बोले

बजट को लेकर केजरीवाल का केंद्र पर हमला, बोले "ऊपर से नीचे तक अनपढ़ों की जमात.. ..

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : March 21, 2023, 5:13 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: Delhi Budget 2023 : दिल्ली के बजट को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आज यानी मंगलवार दोपहर को मंजूरी मिल गई है। अब बजट कल सुबह 11 बजे विधानसभा में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली सीएम ने सोमवार को गृह मंत्रालय पर दिल्ली का बजट रोकने का आरोप लगाया था। इसके बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया और कहा कि आप सरकार “नौटंकी” कर रही है। हालांकि अब दिल्ली सरकार का बजट अप्रूव कर दिया गया है। इसे लेकर केजरीवाल ने गृह मंत्रालय और केंद्र सरकार पर वार किया है।

क्या बोले केजरीवाल

बजट अप्रूव करने में देरी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बीजेपी पर पलटवार किया और कहा कि इन्होंने ऊपर से लेकर नीचे तक अनपढ़ों की जमात बैठा रखी है। इसपर बीजेपी ने आपत्ति जताई तो केजरीवाल ने कहा कि मैंने तो आपके नेताओं का नाम लिया ही नहीं।

दिल्ली विधानसभा में उन्होंने कहा कि ‘बजट रोकना एक तरह से संविधान के ऊपर हमला है। एलजी को बजट रोकने का कोई राइट नहीं है। दिल्ली का बजट आज तक कभी नहीं रोका गया था.ऐसा पहली बार हुआ कि केंद्र ने परंपरा को तोड़ा हो”

आज होना था बजट

बता दें, दिल्ली में 21 मार्च यानी आज के दिन बजट पेश होना था, लेकिन बजट पेश होने से एक दिन पहले यानि सोमवार को इस पर रोक लगा दी। बताया जा रहा है 17 मार्च को गृह मंत्रालय ने उप राज्यपाल के जरिए दिल्ली सरकार से विज्ञापन समेत तीन मुद्दों पर जवाब मांगा था। इन सवालों के जवाब दिल्ली सरकार ने अभी तक नहीं दिए है। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने बजट को विधानसभा में पेश करने से रोक दिया।

बताया जा रहा है गृह मंत्रालय ने 17 मार्च को जिन तीन सवालों के बारे में दिल्ली सरकार से जवाब मांगा था। उनमें राजधानी में बुनियादी ढांचे के लिए कम बजट का प्रावधान करने, विज्ञापन का बजट दोगुना करने और आयुष्मान भारत जैसी केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिल्ली की गरीब जनता को क्यों नहीं दिया जा रहा है इसका स्पष्टीकरण मांगा है। जिसका जवाब अभी तक दिल्ली सरकार ने नहीं दिया है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन