November 12, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

  • Google News

बेंगलुरु। कर्नाटक में आज सिद्धारमैया सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. बेंगलुरु कांतिरावा स्टेडियम में इस समारोह में सिद्धारमैया ने सीएम, डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम और अन्य 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस के साथ ही विपक्ष के बड़े नेता बेंगलुरु पहुंचे. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने चुनाव में बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया.

नफरत मिटाया, मोहब्बत जीती- राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद बहुत सारी बातें लिखी गईं कि हमने कैसे यह चुनाव जीता, अलग-अलग विश्लेषण भी किए गए, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ने इसलिए विजय हासिल की क्योंकि हम गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के साथ खड़े थे. हमारे पास सच्चाई और गरीब लोग थे. दूसरी ओर बीजेपी के पास पैसा, पुलिस और सब कुछ था लेकिन कर्नाटक की जनता ने उनकी सारी शक्तियों को हरा दिया.

सिद्धारमैया ने ली CM पद की शपथ

बता दें कि, 75 साल के सिद्धारमैया कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. सिद्धारमैया का मुख्यमंत्री के रूप में यह दूसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले वह साल 2013 से 2018 कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. कुरुबा समाज से आने वाले सिद्धारमैया की गिनती राज्य के सबसे प्रभावशाली नेताओं में होती है. कांग्रेस पार्टी के अंदर उन्हें विधायकों का जबरदस्त समर्थन हासिल हैं, यही वजह है कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपने का फैसला किया है.

चुनाव में कांग्रेस को मिला प्रचंड बहुमत

गौरतलब है कि, 13 मई को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. पार्टी को 224 में से 135 सीटें मिलीं. इसके बाद रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया. इसके बाद गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान यानी खड़गे और गांधी परिवार ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रुप में सिद्धारमैया नाम तय किया. इसके बाद देर रात बेंगलुरु में हुई विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया नेता चुन लिए गए.

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन